|
एस्सार रिफ़ाइनरी में आग, चार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पश्चिमी राज्य गुजरात के जामनगर में एस्सार की रिफ़ाइनरी में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. रिफ़ाइनरी में बुधवार की रात आग उस वक़्त लगी जब कुछ श्रमिक पाइपलाइन के नज़दीक वेल्डिंग कार्य कर रहे थे. अधिकारियों का कहना है कि आग नाफ़्था पाइपलाइन में लीकेज़ से शुरू हुई. एस्सार भारत में निर्माण और सेवा क्षेत्र के अलावा, तेल, गैस, ऊर्जा और टेलीकॉम के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम है. रिफ़ाइनरी के एक प्रवक्ता ने न्यूज़ एजेंसी रायटर को बताया, "आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और रिफ़ाइनरी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुँचा है." इस रिफ़ाइनरी ने पिछले साल काम करना शुरू किया था और हर रोज़ एक लाख 50 हज़ार बैरेल तेल का उत्पादन करती है. हादसे भारत में रिफ़ाइनरियों में आग लगने की घटना नई नहीं है और ऐसे हादसे पहले भी होते रहे हैं. पिछले साल जामनगर में ही भारत की सबसे बड़ी रिलायंस रिफाइनरी में भी आग लगी थी. इस दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई थी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था. वर्ष 2005 में बॉम्बे हाई स्थित तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम यानी ओएनजीसी के तेल रिग के एक प्लेटफॉर्म में लगी आग में कम से कम 10 लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें रिफ़ाइनरी में लगी आग बुझी,काम शुरू25 अक्तूबर, 2006 | कारोबार असम में धमाके, तेल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त07 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस 'तेल व्यापार में निवेश करेगा रिलायंस'03 अगस्त, 2005 | कारोबार ओएनजीसी को मिला गैस का भंडार17 दिसंबर, 2006 | कारोबार मित्तल अब तेल क्षेत्र में हाथ आजमाएँगे23 जुलाई, 2005 | कारोबार युकोस की इकाई पर ओएनजीसी की नज़र07 जनवरी, 2005 | कारोबार क्यूबा के लिए तेल खोजेगी ओएनजीसी07 सितंबर, 2005 | कारोबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||