BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 दिसंबर, 2006 को 19:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओएनजीसी को मिला गैस का भंडार
ओएनजीसी
ओएनजीसी तेल एवं गैस भंडारों की खोज में लगी देश की सबसे बड़ी कंपनी है
भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को बंगाल की खाड़ी में प्राकृतिक गैस का बड़ा भंडार मिला है.

शुरुआती अनुमान के मुताबिक़ देश के पूर्वोत्तर राज्य उड़ीसा के कृष्णा-गोदावरी बेसिन में मिले इस भंडार में लगभग 210 खरब घन (क्यूबिक) फुट प्राकृतिक गैस का भंडार हो सकता है.

हालाँकि कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि गैस भंडार के सही-सही आकार का विश्लेषण अभी किया जा रहा है.

ओएनजीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी दिनेश कुमार पांडे ने बताया, "हम अभी उतनी गहराई तक नहीं पहुँचे जितना हमने लक्ष्य रखा था इसलिए हम इस गैस भंडार के आकार का कोई अंदाज़ा लगाने से पहले औपचारिक परीक्षण के नतीजे आने का इंतज़ार करेंगे."

भंडार

खोजा गया गैस भंडार चार साल पहले देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस को मिले 110.9 खरब घन (क्यूबिक) फुट प्राकृतिक गैस भंडार के निकट है.

कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक़ ओएनजीसी को देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में एक पेट्रोलियम भंडार भी मिला है जिससे हर वर्ष दो करोड़ बैरल पेट्रोल प्राप्त हो सकेगा.

तेज़ी से सुदृढ़ हो रही अर्थव्यवस्था के लिए भारत लगातार देश- विदेश में तेल और गैस की तलाश में है.

फ़िलहाल भारत को जितने तेल और गैस की ज़रूरत होती है उसका 70 प्रतिशत आयात किया जाता है.

ओएनजीसी को इससे पहले कृष्णा-गोदावरी बेसिन के ब्लॉक केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 में क़रीब आधा दर्जन कुओं में 20 से 30 खरब घन (क्यूबिक) फुट प्राकृतिक गैस का भंडार मिला था.

लेकिन इस बार तेल की खोज में लगे कंपनी के जहाज़ बेलफोर्ड डॉल्फिन को तट से 55 किमी. दूर 5,300 मीटर नीचे 28 मीटर का नेट गैस ज़ोन मिला है.

इससे जुड़ी ख़बरें
आग की वजह से तेल के कुएँ बंद
19 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मुंबई तेल रिग में आग से 10 की मौत
28 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
भारत को लीबिया में तेल का ठेका
01 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>