|
ओएनजीसी को मिला गैस का भंडार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को बंगाल की खाड़ी में प्राकृतिक गैस का बड़ा भंडार मिला है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक़ देश के पूर्वोत्तर राज्य उड़ीसा के कृष्णा-गोदावरी बेसिन में मिले इस भंडार में लगभग 210 खरब घन (क्यूबिक) फुट प्राकृतिक गैस का भंडार हो सकता है. हालाँकि कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि गैस भंडार के सही-सही आकार का विश्लेषण अभी किया जा रहा है. ओएनजीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी दिनेश कुमार पांडे ने बताया, "हम अभी उतनी गहराई तक नहीं पहुँचे जितना हमने लक्ष्य रखा था इसलिए हम इस गैस भंडार के आकार का कोई अंदाज़ा लगाने से पहले औपचारिक परीक्षण के नतीजे आने का इंतज़ार करेंगे." भंडार खोजा गया गैस भंडार चार साल पहले देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस को मिले 110.9 खरब घन (क्यूबिक) फुट प्राकृतिक गैस भंडार के निकट है. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक़ ओएनजीसी को देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में एक पेट्रोलियम भंडार भी मिला है जिससे हर वर्ष दो करोड़ बैरल पेट्रोल प्राप्त हो सकेगा. तेज़ी से सुदृढ़ हो रही अर्थव्यवस्था के लिए भारत लगातार देश- विदेश में तेल और गैस की तलाश में है. फ़िलहाल भारत को जितने तेल और गैस की ज़रूरत होती है उसका 70 प्रतिशत आयात किया जाता है. ओएनजीसी को इससे पहले कृष्णा-गोदावरी बेसिन के ब्लॉक केजी-डीडब्ल्यूएन-98/2 में क़रीब आधा दर्जन कुओं में 20 से 30 खरब घन (क्यूबिक) फुट प्राकृतिक गैस का भंडार मिला था. लेकिन इस बार तेल की खोज में लगे कंपनी के जहाज़ बेलफोर्ड डॉल्फिन को तट से 55 किमी. दूर 5,300 मीटर नीचे 28 मीटर का नेट गैस ज़ोन मिला है. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़्रीकी तेल बाज़ार में भारत की रूचि24 नवंबर, 2005 | कारोबार आग की वजह से तेल के कुएँ बंद19 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस क्यूबा के लिए तेल खोजेगी ओएनजीसी07 सितंबर, 2005 | कारोबार मुंबई तेल रिग में आग से 10 की मौत28 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस मित्तल अब तेल क्षेत्र में हाथ आजमाएँगे23 जुलाई, 2005 | कारोबार भारत को लीबिया में तेल का ठेका01 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस ओएनजीसी के शेयरों के लिए भारी उत्साह05 मार्च, 2004 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||