|
मुंबई तेल रिग में आग से 10 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अरब सागर के बॉम्बे हाई तेल रिग के एक प्लेटफॉर्म में बुधवार को लगी आग में 10 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग लापता हैं. भारत के तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री मणिशंकर अय्यर ने लोक सभा में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में अय्यर ने बताया, "हमने 348 लोगों को बचा लिया है और लापता लोगों की तलाश का काम चल रहा है." ग़ौरतलब है कि मुंबई के पास अरब सागर में बॉम्बे हाई तेल रिग का एक प्लेटफॉर्म आग लगने के कारण पूरी तरह नष्ट हो गया है. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. यह आग भारतीय समय के अनुसार बुधवार की शाम साढ़े चार बजे लगी थी. राहत कार्य में बाधा मुंबई में बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद का कहना है कि ख़राब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है. साथ ही आग के कारणों के विषय में अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार समुद्र में ड्रिल करने वाली एक इकाई प्लेटफॉर्म से टकराई जिसके कारण यह आग लगी. आग लगने के बाद कई लोग समुद्र में कूद पड़े. राहत कार्य में नौसेना के दो हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली गई. प्लेटफॉर्म तक पहुंचने का एकमात्र साधन हेलीकॉप्टर होता है और बारिश के कारण इसमें भी दिक्कतें आ रही हैं. यह तेल रिग सरकारी कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम के तहत आता है और यहाँ प्रतिदिन एक लाख बैरल से अधिक तेल उत्पादन किया जाता है. बॉम्बे हाई तेल रिग भारत का सबसे बड़ा तेल रिग है जहाँ देश का आधा से अधिक तेल उत्पादन होता है. समाचार एजेंसी पीटीआई से अनुसार ओएनजीसी के प्रबंधक सुबीर राहा ने कहा, "तेल रिग पर बड़ी दुर्घटना हुई है और जिस प्लेटफॉर्म पर आग लगी है उससे दो और प्लेटफॉर्म जुड़े हुए हैं. हम पूरे नुक़सान की जाँच कर रहे हैं." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||