|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत तेल भंडार बनाएगा
भारत ने तेल आपूर्ति संकट की आशंका से निबटने के लिए एक तेल भंडार बनाने का फ़ैसला किया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति की बैठक में यह फ़ैसला किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि युद्ध या तनाव की स्थिति में तेल की आपूर्ति में बाधा आने पर उससे निबटने के लिए ऐसा किया जा रहा है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तीन आपातकालीन तेल भंडारों की स्थापना की मंज़ूरी दी गई. इन तेल भंडारों में पचास लाख टन तेल रखा जा सकेगा जो भारत की दो सप्ताह की ज़रूरतों के लिए पर्याप्त होगा. पत्रकारों को बताया गया कि इसके अलावा भारत के तेलशोधक कारखानों में साठ लाख टन तेल रखने की क्षमता पहले से मौजूद है. भारत तेल की अपनी ज़रूरत के लिए आयात पर निर्भर है और बाज़ार में तेल की क़ीमतों में उतार-चढ़ाव का काफ़ी असर पड़ता है. तेल की आपूर्ति बाधित होने पर भारत के लिए भारी संकट खड़ा होने की आशंका हमेशा बनी रहती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||