|
हथियार डिपो में आग, दो मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में शनिवार सुबह सेना के एक हथियार डिपो में लगी भीषण आग पर अभी भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. इस आग के बाद हज़ारों लोगों को इलाक़े से हटा दिया गया है. इस आग के कारण दो अग्निशमन सेवा के सदस्यों की मौत हो गई है और कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं. आग इतनी भीषण थी कि देर शाम तक इसे काबू नहीं किया जा सका था. एहतियात के तौर पर ज़िले में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक आसपास के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में किसी को भी जाने की इजाज़त नहीं है. कई गांवों से हज़ारों की तादाद में लोगों को बाहर निकाल लिया गया हैं. राज्य अधिकारियों ने बताया कि क़रीब 12 हज़ार लोगों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है जहाँ उन्हें अस्थाई पड़ाव और भोजन दिया जा रहा है. उधर सेना प्रवक्ता ने इस डिपो में आग लगने के कारणों के बारे में पत्रकारों को बताया कि अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं पर ऐसा किसी चरमपंथी हमले के कारण नहीं हुआ है. सेना प्रवक्ता ने चरमपंथी संगठनों के उस दावे का भी खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि डिपो में आग दरअसल अलगाववादी चरमपंथी संगठन के रॉकेट हमले के कारण लगी है. हमले की दावेदारी ग़ौरतलब है कि राज्य में सक्रिय कम से कम तीन कश्मीरी चरमपंथी गुटों का कहना है कि आग उन्होंने शुरु की थी. हथियार का डिपो ख़ुदरू में स्थिति है और दक्षिणी कश्मीर के पुलिस उपमहानिरीक्षक एचके लोहिया ने बताया कि सभी ज़िलों से अग्निशमन दस्तो को घटनास्थल पर बुलाया गया है. ऐसा समझा जा रहा है आग की चपेट में डिपो में रखे गोले बारूद भी आ गए और कई बड़े धमाके हुए हैं. शनिवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे से ही हथियार डिपो से आग की लपटें उठती दिखाई दीं. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'उपहार' के पीड़ितों को न्याय की आस13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस समझौता एक्सप्रेस में आग18 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस एस्सार रिफ़ाइनरी में आग, चार की मौत01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस झोपड़ पट्टी में लगी आग, पाँच की मौत04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस जालंधर में बस में आग लगी, 13 घायल28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||