|
जालंधर में बस में आग लगी, 13 घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय पंजाब के जालंधर शहर में शुक्रवार को एक यात्री बस में आग लगने से कम से कम 13 लोगों के घायल होने की ख़बर है. यह जानकारी राज्य के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से दी गई है. इससे पहले सरकारी सूत्रों ने बताया था कि घटना की कारण बस में हुआ बम धमाका है. घटना के तुरंत बाद इस सूचना के आधार पर बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी और सेना की फ़ॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुँच गई थी. जाँच के बाद अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा धमाके की वजह से नहीं बल्कि आग लगने के कारण हुआ है. घटना में किसी भी व्यक्ति के मारे जाने की ख़बर नहीं है. हालांकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आग लगने की वजह को लेकर कोई ठोस कारण नहीं बताया जा सका है. घटना के बाद जारी सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक शायद बस की तेल की टंकी में आग लगी जो पूरी बस में फैल गई. घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि तेज़ गर्मी या यात्रियों के पास किसी ज्वलनशील पदार्थ भी इस हादसे की वजह हो सकती है. ग़ौरतलब है कि जालंधर में शुक्रवार का तापमान 43 डिग्री रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सुधारनी होगी आपदा प्रबंधन की व्यवस्था'16 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस आग पर काबू पाया गया, राहत कार्य जारी10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस झोपड़ पट्टी में लगी आग, पाँच की मौत04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश की मिल में आग, 50 की मौत24 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में आग, 40 बारातियों की मौत11 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पटाखों में लगी आग से सात की मौत01 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||