|
बांग्लादेश की मिल में आग, 50 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस ने कहा है कि बांग्लादेश की एक कपड़ा मिल में लगी आग में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं. गुरुवार शाम को चटगाँव शहर की केटीएस नाम की मिल में लगी आग में 100 लोग घायल हुए हैं. राहत कार्यों के लिए सैनिकों को बुलाया गया है. आग के चलते मिल की तीन मंज़िला इमारत जल कर राख हो गई. जिस समय आग लगी, मिल के अंदर करीब 500 कर्मचारी मौजूद थे. माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते शुरू हुई और जल्दी ही पूरी इमारत में फैल गई क्योंकि इमारत में फ़र्श पर और सीढ़ियों में भी कपड़ों की बोरियाँ पड़ी हुई थीं. रिपोर्टों के मुताबिक जिस समय आग लगी मिल का मुख्य गेट बंद था जिसके चलते कई कर्मचारी अंदर फस गए. मिल के एक कर्मचारी ने एक बांग्लादेशी टेलीवीज़न को बताया," हमें ज़ोरदार आवाज़ सुनाई दी जिसके बाद आग लगी और बिजली गुल हो गई, उस समय मुख्य गेट बंद था." कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई गई है. बांग्लादेश से होने वाले कुल निर्यात में कपड़ों के निर्यात की 80 फ़ीसदी हिस्सेदारी है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में आग, 40 बारातियों की मौत11 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश की मिल में आग, 22 मरे 08 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में बम विस्फोट, छह मरे08 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में एक हज़ार मछुआरे लापता20 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में मृतक संख्या 148 हुई22 मई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||