|
बांग्लादेश में बम विस्फोट, छह मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के उत्तरी शहर नेत्रोकोना में एक बम धमाका हुआ है जिसमें कम-से-कम छह लोग मारे गए हैं. बांग्लादेशी अधिकारियों ने इसे आत्मघाती बम हमला बताया है. देश के गृहमंत्री लतीफ़ुज़्ज़मा बाबर ने बीबीसी से कहा है कि दो लोगों ने ये हमला किया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा ज़ख़्मी है. बांग्लादेश में पिछले कुछ समय में सिलसिलेवार ढंग से बम विस्फ़ोट हो रहे हैं जिनके लिए बांग्लादेश सरकार ने इस्लामिक आतंकवादी संगठनों को ज़िम्मेदार ठहराया है. इससे पहले पिछले सप्ताह के मंगलवार को चित्तागोंग और गाज़ीपुर में अदालती इमारतों को आत्मघाती हमलावरों ने निशाना बनाया था. दो दिन बाद ही गाज़ीपुर में दोबारा धमाका हुआ. इनमें कुल मिलाकर 12 लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी थी. इससे पहले अगस्त में बांग्लादेश के तमाम शहरों और कस्बों में तक़रीबन 400 डिवाइसों में धमाके हुए थे. आत्मघाती हमला पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरूवार को धमाका एक संदिग्ध वस्तु की जाँच के दौरान हुआ जिसमें तार आदि लिपटे हुए थे. यह विस्फोटक धमाके से एक घंटे पहले ही खोज लिया गया था और आसपास काफ़ी तादाद में लोग जमा हो गए थे. मौके पर मौजूद अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि दो व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर आए और एक धमाका कर पाने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्ध हमलावरों में से एक की विस्फ़ोट में मृत्यु हो गई जबकि दूसरा ज़ख्मी हो गया है. यह विस्फ़ोट पिछले कुछ दिनों से सिलसिलेवार ढंग से बांग्लादेश में हो रहे बम धमाकों में सबसे हाल की घटना है. बांग्लादेश सरकार ने इस तरह की घटनाओं के लिए एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन को ज़िम्मेदार ठहराया है. सरकार की ओर से इन घटनाओं को आतंक का अभियान करार दिया गया है. जिन जगहों पर यह धमाके हुए हैं, उनमें से कुछ स्थानों पर जमात-उल-मुजाहिद्दीन नाम के एक आतंकवादी संगठन के पर्चे पाए गए हैं जिनमें बांग्लादेश में इस्लामिक शरिया कानूनों को लागू करने की बात कही गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें जमातुल मुजाहिदीन के सदस्यों की तलाश30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में दो बम धमाके, नौ मारे गए29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस प्रतिबंधित संगठन जमातुल मुजाहिदीन17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस सार्क में भी छाया 'आतंकवाद' का मुद्दा12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में 300 से ज़्यादा धमाके, दो मरे17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||