|
जमातुल मुजाहिदीन के सदस्यों की तलाश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में मंगलवार को हुए दो बम धमाकों के मामले में पुलिस ने एक इस्लामी चरमपंथी संगठन के सदस्यों की तलाश में एक बड़ा अभियान शुरु किया है. इन बम धमाकों में नौ लोग मारे गए थे और 40 से अधिक घायल हुए थे. पुलिस को संदेह है कि इन धमाकों के पीछे प्रतिबंधित संगठन जमातुल मुजाहिदीन का हाथ है. बांग्लादेश में पिछले कुछ समय में धमाकों के बाद जमातुल मुजाहिदीन समेत तीन इस्लामी संगठनों पर प्रतिबंध लगाए गए थे. महत्वपूर्ण है कि किसी भी संगठन ने औपचारिक तौर पर इन धमाकों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. गाज़ीपुर में हुए धमाके में एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर समेत पाँच लोग मारे गए, जबकि चटगाँव में बम धमाके में दो पुलिस वालों की मौत हुई और एक संदिग्ध हमलावर बुरी तरह घायल हो गया. दो लोगों की अस्पताल में पहुँचने के बाद मृत्यु हुई. धमाके न्यायालयों के पास हुए और अधिकारियों का मानना है कि न्यायालय और जजों को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे देश के क़ानूनों के प्रतीक हैं जिनमें से अधिकाँश धर्मनिरपेक्ष हैं. जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश में इस्लामी क़ानून स्थापित करना चाहता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बांग्लादेशी सरकार के लिए ख़तरे की घंटी'17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस प्रतिबंधित संगठन जमातुल मुजाहिदीन17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में 300 से ज़्यादा धमाके, दो मरे17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन और हिंसा22 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में तीन को मौत की सजा20 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||