BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 सितंबर, 2005 को 20:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश में एक हज़ार मछुआरे लापता
अगले कुछ दिन तक समुद्र में ऐसे ही हालात रहेंगे
बांग्लादेश के तटवर्ती इलाक़ों में भीषण तूफ़ान के कारण लगभग एक हज़ार मछुआरे लापता है और 15 की मृत्यु हो जाने की पुष्टि हुई है.

बंगाल की खाड़ी में आए तूफ़ान से भारत के उड़ीसा और आंध्र प्रदेश राज्य भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में तूफ़ान से भारी वर्षा हुई है और समुद्र का जल-स्तर तटवर्ती इलाक़ो में दस मीटर तक बढ़ा है.

बांग्लादेश में नौका मालिकों के संगठन ग़ुलाम मुस्तफ़ा ने कहा है कि केवल 150 मछुआरों को ही बचाया जा सका है.

मौसम विभाग के लोगों का कहना है कि अगले कुछ दिन तक समुद्र में ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है.

उड़ीसा, आंध्र भी प्रभावित

भारत के उड़ीसा और आंध्र प्रदेश राज्य भी बंगाल की खाड़ी में आए इस तूफ़ान की चपेट में आ गए हैं और हज़ारों हैक्टेयर उपजाऊ भूमि तबाह हो गई है.

उड़ीसा में 11 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है और 13 लोग लापता है.

उड़ीसा के राजस्व मंत्री मनमोहन सामल ने बीबीसी को बताया कि धान की 25 हज़ार हैक्टेयर की खेती तबाह हो गई है.

उधर आँध्र प्रदेश के छह ज़िलों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण छह लोगों की मृत्यु हो गई है.

66महाराष्ट्र को नुक़सान
महाराष्ट्र में बाढ़ से करोड़ों का नुक़सान होने का अनुमान है.
66मुंबई में बारिश का क़हर
रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने मुंबई में जनजीवन अस्तव्यस्त करके रख दिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>