BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 सितंबर, 2005 को 12:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आंध्र में बारिश और बाढ़ का क़हर
रेल पटरियाँ
भारी बारिश के कारण अनेक स्थानों पर रेल पटरियों को नुक़सान पहुँचा है
आंध्र प्रदेश के छह ज़िलों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है. सोमवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण 42 लोगों की जान चली गई है.

प्रशासन ने राहत और बचाव के लिए वायु सेना के दो हेलिकॉप्टरों की मदद ली है.

भारी बारिश और बाढ़ का क़हर तटीय इलाक़े श्रीकाकुलम में आए तूफ़ान के बाद शुरू हुआ.

राज्य के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी का कहना है कि खम्मम और पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी ज़िलों में हुई भारी बारिश और उसकी वजह से गोदावरी नदी में आई बाढ़ से स्थिति गंभीर है.

भारी बारिश और बाढ से अब तक 42 लोगों की जान चली गई है. इनमें से दो लोगों की मौत विशाखापत्तनम, तीन की पश्चिमी गोदावरी और एक की विजयनगरम में हुई है.

मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50-50 हज़ार रुपए की सहायता देने की घोषणा की गई है.

भारी बारिश और बाढ़ के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है. साथ ही बिजली आपूर्ति और संचार व्यवस्था पर भी असर पड़ा है.

खम्मम ज़िले में रेल पटरियों को नुक़सान पहुँचा है जिसके कारण कई रेलगाड़ियों को गुंटूर और नदिकुड़ी की ओर मोड़ दिया गया है.

खम्मम ज़िले में पिछले 24 घंटे में 48 सेंटीमीटर बारिश हुई है. वहीं पश्चिमी और पूर्वी गोदावरी ज़िलों में 28 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

66महाराष्ट्र को नुक़सान
महाराष्ट्र में बाढ़ से करोड़ों का नुक़सान होने का अनुमान है.
66मुंबई में बारिश का क़हर
रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने मुंबई में जनजीवन अस्तव्यस्त करके रख दिया.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>