|
पाकिस्तान में आग, 40 बारातियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पंजाब सूबे के शहर लाहौर में एक बस में पटाखों के कारण लगी आग से कम-से-कम 40 बारातियों की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि इस बस में 50 लोग सवार थे. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जिनमें से आठ की हालत गंभीर है. मृतकों में से कई औरतें और बच्चे हैं जो दम घुटने के कारण मारे गए. बस में बाहर निकलने का केवल एक ही रास्ता था. पाकिस्तान में पटाखों को लेकर असावधानी के कारण पहले भी कई बार दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं. लेकिन रविवार को हुआ हादसा बड़ी दुर्घटनाओं में से एक है. लाहौर में उत्तरी छावनी के सीनियर सुपरिंटेंडेंट आमिर ज़ुल्फ़िकार ने कहा,"कुछ सेकेंड के भीतर बस धू-धू कर जलने लगी और किसी को भी किसी को बचाने का मौक़ा नहीं मिल सका". कई शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान भी संभव नहीं है. स्थानीय निवासियों ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि दुर्घटना तब घटी जब एक छोटे बच्चे ने बस की पीछे की खिड़की से पटाखे फेंके. पंजाब प्रांत के गवर्नर चौधरी परवेज़ इलाही ने घटना की जाँच के आदेश दिए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली में कारख़ाने में आग, 13 मरे07 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भूकंप पीड़ितों के तंबू में आग, सात मरे07 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पटाखों में लगी आग से सात की मौत01 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुंबई तेल रिग में आग से 10 की मौत28 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश की मिल में आग, 22 मरे 08 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस मृतक छात्रों की संख्या कम से कम 90, प्रधानाचार्य गिरफ़्तार17 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||