|
बांग्लादेश की मिल में आग, 22 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास एक कपड़ा मिल में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि सिद्दिरगंज की शान बुनाई एंड प्रोसेसिंग लिमिटेड में लगी आग में दर्ज़नों लोग घायल भी हुए हैं. शुक्रवार को देर रात लगी इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी समय लगा. बांग्लादेश में इस तरह की मिलों में सुरक्षा के नाम पर कोई ख़ास व्यवस्था नहीं रहती है. धुंआ ही धुंआ सिद्दिरगंज पुलिस थाने के एक अधिकारी का कहना है कि कई लाशें बुरी तरह जल गई हैं और उन्हें पहचानना मुश्किल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार मंज़िले कारखाने से धुंआ ही धुंआ निकल रहा था और अभी भी इलाक़े में धुंआ फैला हुआ है. पुलिस ने अभी तक आग लगने का कारण नहीं बताया है. मिल में काम करने वालों का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||