BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 नवंबर, 2004 को 02:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गैस पाइपलाइन के मुद्दे पर भी बात होगी
गैस पाइपलाइन
प्रस्तावित गैस पाइपलाइन पाकिस्तान से होकर ही भारत आएगी
भारत ने कहा है कि ईरान से गैस पाइपलाइन के प्रस्ताव पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ के साथ चर्चा की जाएगी.

शौकत अज़ीज़ अगले सप्ताह भारत के दौरे पर आ रहे हैं. अरबों डॉलर की इस परियोजना से भारत को प्राकृतिक गैस मिल पाएगी.

लेकिन ईरान से आने वाली गैस पाइपलाइन पाकिस्तान की ज़मीन से होकर गुजरेगी. भारत के पेट्रोलियम मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के पेट्रोलियम मामलों के मंत्री को पत्र लिखकर उनसे सीधी बातचीत की भी अपील की है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस मामले पर साल भर में कोई प्रगति ज़रूर होगी.

उम्मीद

पाकिस्तान के एक अख़बार के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं ये नहीं कह रहा हूँ कि रात भर में ही यह पाइपलाइन लग जाएगी लेकिन कम से कम इस मामले पर बातचीत तो शुरू होगी."

News image
शौकत अज़ीज़ अगले सप्ताह भारत आ रहे हैं

पेट्रोलियम मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि वे पाकिस्तान प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान उनसे मुलाक़ात करेंगे.

उन्होंने कहा, "इस बार हम इस मुद्दे पर सीधे बातचीत करेंगे न कि किसी के माध्यम से."

2600 किलोमीटर की इस गैस पाइपलाइन पर क़रीब साढ़े तीन अरब डॉलर का ख़र्च आएगा और इस परियोजना के पूरा होने से भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत फ़ायदा होगा.

भारत बर्मा से एक अन्य गैस पाइपलाइन के मुद्दे पर बांग्लादेश से भी बातचीत की कोशिश कर रहा है.

बांग्लादेश का कहना है कि वह सिद्धांतरूप में प्रस्तावित पाइपलाइन को अपनी ज़मीन से लाने पर सहमत है लेकिन भारत को कुछ शर्तें माननी होंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>