|
लॉयड्स टीएसबी भारत की ओर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के एक बड़े बैंक लॉयड्स टीएसबी का कहना है कि वो इस साल एक हज़ार नौकरियाँ भारत ले जा रहा है. इससे ब्रितानी कर्मचारियों की नौकरियों पर असर पड़ सकता है. हालाँकि बैंक ने इस बात पर ज़ोर दिया कि जिन ब्रितानी कर्मचारियों की नौकरियाँ भारत स्थानांतरित की जाएँगी उन्हें समूह के दूसरे क्षेत्रों में नौकरी दी जाएंगी. ये नौकरियाँ तकनीकी और प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़ी होंगी. बैंक का कहना है कि 2004 के अंत तक 1,500 नौकरियों को भारत ले जाने और फिर इस संख्या को 2005 के अंत तक 2,500 तक बढ़ा देने का लक्ष्य है. भरोसा लॉयड्स टीएसबी के ब्रिटेन में क़रीब 77,000 कर्मचारी हैं. बैंक की प्रवक्ता ने कहा, "हमें नहीं लगता कि लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा, चाहे उनकी इच्छा हो या नहीं." मगर कर्मचारियों की यूनियनों का कहना है कि जो लोग इस क़दम से प्रभावित होंगे उनके लिए वैकल्पिक नौकरियाँ ढूँढना मुश्किल होगा. साथ ही उनका अंदाज़ा है कि बैंक कुल मिलाकर 10,000 नौकरियों को भारत ले जाने की योजना बना रहा है. इससे एक दिन पहले ही ब्रिटेन की व्यापारिक संस्था कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ब्रिटिश इंडस्ट्रीज़ ने एक सर्वेक्षण किया था जिसके बाद ये सुझाव दिया गया था कि ब्रिटेन की कंपनियों पर अपना कामकाज भारत या चीन स्थानांतरित करने का दबाव बना हुआ है. हाल के वर्षों में ब्रिटेन की कई कंपनियाँ अपने रोज़गार विदेशों में ले गई हैं ताकि सस्ते में मिलने वाले कर्मचारियों का लाभ उठाया जा सके. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||