BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 फ़रवरी, 2004 को 17:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्ट्रॉ ने आउटसोर्सिंग के फ़ायदे गिनाए
जैक स्ट्रॉ
जैक स्ट्रॉ ने कहा कि निवेश के बदलते पैटर्न का फ़ायदा सबको मिल रहा है
ब्रितानी विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने कहा है कि उनकी सरकार आउटसोर्सिंग के कारण रोज़गार के अवसरों में कमी से चिंतित है.

लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि ब्रिटेन को निवेश के बदले पैटर्न का फ़ायदा भी मिल रहा है.

बंगलोर में भारतीय उद्योग जगत के प्रतिनिधियों की एक बैठक में उन्होंने कहा, "हम अपने यहाँ के कामों की भारत में आउटसोर्सिंग करा के कोई उपकार नहीं कर रहे. हम अपने फ़ायदे के लिए ही ऐसा कर रहे हैं. ये अलग बात है कि आपको भी इसका फ़ायदा मिल रहा है."

स्ट्रॉ ने कहा कि ब्रिटेन अपने यहाँ संरक्षणवाद को बढ़ावा नहीं दे रहा.

ब्रितानी विदेश मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय निवेश के नए पैटर्न के असर से उनकी सरकार चिंतित है क्योंकि इससे नौकरियाँ कम हुई हैं.

दोतरफ़ा असर

स्ट्रॉ ने कहा कि इसका कुछ सकारात्मक असर भी हुआ है और अकेले 2002 में ब्रिटेन के वित्तीय क्षेत्र में रोज़गार के पाँच हज़ार नए अवसर पैदा हुए.

स्ट्रॉ ने कहा कि भारत ब्रिटेन में आठवाँ सबसे बड़ा निवेशक है.

उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि भारत बैंकिंग और क़ानूनी सेवाओं के क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों को ब्रिटेन की कंपनियों के लिए खोल सकेगा.

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन की कई कंपनियों ने कॉल सेंटर और पूछताछ सेवाओं वाले अपने काम भारत स्थानांतरित कर दिए हैं, और ब्रितानी श्रमिक संगठनों ने इसका विरोध किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>