BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 अक्तूबर, 2004 को 00:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक और कंपनी भारत की ओर चली
रॉयल एंड सन अलायंस बीमा कंपनी
ब्रिटेन की एक बीमा कंपनी रॉयल एंड सन अलायंस ने कहा है कि वो अपनी ग्यारह सौ नौकरियाँ को भारत ले जा रही है और इस क़दम से कंपनी हर साल एक करोड़ पाउंड से भी अधिक की बचत कर सकेगी.

कंपनी का कहना है कि नौकरियाँ भारत ले जाने का काम अगले दो वर्षों में पूरा किया जाएगा.

कंपनी ने ये भी कहा है कि ये नौकरियाँ कंपनी के विभिन्न कामकाज से जुड़ी होंगी जिनमे कॉल सेंटर्स के काम भी शामिल होंगे.

रॉयल एंड सन अलायंस कंपनी उन बहुत बीमा कंपनियों में से एक है जो कम वेतन और अन्य लागत का लाभ उठाने के लिए अपनी नौकरियाँ एशिया की तरफ़ ले जा रही है.

इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी नॉरिच यूनियन ने 2007 तक अपनी 7,000 नौकरियाँ विदेशों में ले जाने का लक्ष्य बनाया हुआ है.

रॉयल एंड सन अलायंस कंपनी के कार्यकारी अधिकारी डनकन बॉयल का कहना है कि ब्रिटेन में कंपनी के रोज़गार को कम करने की प्रक्रिया जहाँ तक संभव होगा स्वाभाविक तरीके और फिर से नियुक्ति के ज़रिए की जाएगी.

डनकन बॉयल कहते हैं, "हम एक बहुत ही प्रतिस्पर्धा वाले वातावरण में काम करते हैं और भारत में अपने कुछ रोज़गार को ले जाने से हम न केवल अपने ख़र्च कम करेंगे बल्कि इससे हम अपने काम में और लचीलापन भी ला पाएंगे.

ये कंपनी वैसे भी अपने ढाँचे में बदलाव लाने की प्रक्रिया में रोज़गार कम कर रही है.

अपनी वित्तीय स्थिति को ठीक करने के लिए कंपनी ने अपनी कई संपत्तियाँ और कारोबार बेच डाले हैं.

हाल के वर्षों में ब्रिटेन की कई कंपनियाँ अपने रोज़गार विदेशों में ले गई हैं ताकि सस्ते में मिलने वाले कर्मचारियों का लाभ उठा सकें.

श्रम संघों का कहना है कि नौकरियाँ देश से बाहर लेजाने का रॉयल एंड सन अलायंस का फ़ैसला ब्रिटेन के लिए बुरी ख़बर है.

एमिकस के राष्ट्रीय सचिव डेविड फ़्लेमिंग कहते हैं, "सन अलायंस बीमा कंपनी की रोज़गार बाहर ले जाने की घोषणा स्पष्ट रूप से ये दिखाती है कि इस तरह रोज़गार को देश से बाहर ले जाना ब्रिटेन के नौकरी क्षेत्र और देश की आर्थिक स्थिति के लिए ख़तरे की घंटी है.

उन्होंने ये भी कहा कि पिछले कुछ सप्ताहों में ब्रिटेन मे लगभग आठ हज़ार रोज़गार के ख़त्म होने की घोषणा की गई है.

पिछले महीने नॉरिच यूनियन बीमा कंपनी ने कहा था कि वो 950 कॉल सेंटर्स के काम भारत और श्रीलंका ले जा रही है.

कंपनी का ये भी कहना था कि उसका लक्ष्य 2007 तक भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या 7,000 तक बढ़ा लेने का है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>