BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 सितंबर, 2004 को 16:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उस्ताद ने काटे बच्चों के कान
मदरसे में पढ़ते छात्र
मदरसों में ज़्यादातर ग़रीब तबके के छात्र आते हैं
बांग्लादेश में एक मदरसे के उस्ताद ने क़ैंची से कम से कम नौ बच्चों के कान काटे और कई अन्य को ज़ख़्मी कर दिया.

अब्दुल माजिद सरदार नाम के इस मास्टर का कहना है कि उन्हें इसलिए ग़ुस्सा आ गया क्योंकि बच्चे क़ुरआन की आयतें बहुत ही धीमी आवाज़ में पढ़ रहे थे.

यह घटना बांग्लादेश के उत्तरी ज़िले बोगरा के एक गाँव में पिछले सोमवार को हुई.

बच्चों के साथ ऐसे सलूक के बारे में सुनने के बाद अभिभावकों ने उस मास्टर की बुरी तरह से पिटाई कर डाली जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ अभी उनका इलाज चल रहा है.

अभी पुलिस के पास कोई औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया गया है लेकिन पुलिस का कहना है कि वह ख़ुद अपनी तरफ़ से ही मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

"शैतान हावी हुआ"

इस बीच मदरसे की प्रबंध समिति ने उस टीचर को बर्ख़ास्त करने का फ़ैसला किया है.

शैतान हावी हुआ
 बच्चे चूँकि बहुत शैतानी कर रहे थे इसलिए मैं उन्हें क़ैंची दिखाकर डराना चाहता था, शायद उस वक़्त शैतान मुझ पर हावी हो गया
अब्दुल माजिद सरदार

अध्यापक अब्दुल माजिद सरदार ने स्थानीय पत्रकारों को बताया, "बच्चे चूँकि बहुत शैतानी कर रहे थे इसलिए मैं उन्हें क़ैंची दिखाकर डराना चाहता था. शायद उस वक़्त शैतान मुझ पर हावी हो गया."

बोगरा ज़िले के शिब्बती तिलोच गाँव में यह मदरसा सिर्फ़ छह महीने पहले ही शुरू किया गया था.

इसमें छह से दस साल की उम्र के क़रीब 35 बच्चे पढ़ते हैं. मदरसे में दो अध्यापक हैं - एक अब्दुल माजिद सरदार और एक प्रिंसिपल है - अब्दुल मन्नान.

पुलिस का कहना है कि नौ बच्चों के कान काट दिए गए और कुछ अन्य बच्चे ज़ख़्मी हो गए.

डॉक्टरों ने दो बच्चों के कानों में टाँके लगा दिए हैं.

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मदरसे में पहले भी कई बार बच्चों को बेरहमी से पीटा गया था.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>