|
दिल्ली में कारख़ाने में आग, 13 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजधानी दिल्ली के पूर्वी इलाक़े में एक कपड़ा कारख़ाने में बुधवार को आग लग जाने से 12 लोगों की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन विभाग के हवाले से यह जानकारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र के विश्वासनगर इलाक़े में चल रहे इस कपड़ा कारख़ाने में बुधवार को दिन में क़रीब सवा ग्यारह बजे आग लग गई. आग में क़रीब 12 लोग झुलसकर मारे गए जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. कपड़ा कारख़ाना तीन मंज़िला इमारत में चल रहा था जहाँ यह आग लगी है. आग इतनी भीषण थी कि इसपर क़ाबू पाने में दिल्ली दमकल विभाग को दो घंटे से भी ज़्यादा का समय लग गया. आग लगने की यह घटना कितनी भयानक थी, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग की 25 गाड़ियाँ मौके पर आग को नियंत्रित करने के लिए रवाना कर दी गई थीं. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शवों की शिनाख़्त की कोशिश की जा रही है और आग लगने के कारणों की जाँच शुरू कर दी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें भूकंप पीड़ितों के तंबू में आग, सात मरे07 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पटाखों में लगी आग से सात की मौत01 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आग की वजह से तेल के कुएँ बंद19 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस जाटों ने दलितों के घर जलाए31 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस मुंबई तेल रिग में आग से 10 की मौत28 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||