BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 दिसंबर, 2005 को 12:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दिल्ली में कारख़ाने में आग, 13 मरे
अग्निशमन कर्मचारी
आग तीन मंज़िला इमारत में लगी जिसमें एक कपड़े बनाने का कारखाना था
राजधानी दिल्ली के पूर्वी इलाक़े में एक कपड़ा कारख़ाने में बुधवार को आग लग जाने से 12 लोगों की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दिल्ली अग्निशमन विभाग के हवाले से यह जानकारी दी गई है.

जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र के विश्वासनगर इलाक़े में चल रहे इस कपड़ा कारख़ाने में बुधवार को दिन में क़रीब सवा ग्यारह बजे आग लग गई.

आग में क़रीब 12 लोग झुलसकर मारे गए जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

कपड़ा कारख़ाना तीन मंज़िला इमारत में चल रहा था जहाँ यह आग लगी है.

आग इतनी भीषण थी कि इसपर क़ाबू पाने में दिल्ली दमकल विभाग को दो घंटे से भी ज़्यादा का समय लग गया.

आग लगने की यह घटना कितनी भयानक थी, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग की 25 गाड़ियाँ मौके पर आग को नियंत्रित करने के लिए रवाना कर दी गई थीं.

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शवों की शिनाख़्त की कोशिश की जा रही है और आग लगने के कारणों की जाँच शुरू कर दी गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पटाखों में लगी आग से सात की मौत
01 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
आग की वजह से तेल के कुएँ बंद
19 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
जाटों ने दलितों के घर जलाए
31 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
मुंबई तेल रिग में आग से 10 की मौत
28 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>