BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 मई, 2005 को 11:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश में मृतक संख्या 148 हुई
बांग्लादेश में नाव दुर्घटनाएँ अक्सर होती रहती हैं
बांग्लादेश में नाव दुर्घटनाएँ अक्सर होती रहती हैं
बांग्लादेश में पिछले रविवार से तीन नदियों में आए तूफ़ान और भयंकर बाढ़ में मारे गए लोगों की संख्या 148 तक पहुँच गई है.

पदमा नदी में गत मंगलवार को एक नदी डूब गई थी. इस नदी से बीती रात दो और शव बरामद किए गए हैं.

पिछले रविवार को भी एक नाव डूब गई थी. अधिकारियों का कहना है कि ये नावें क्षमता से ज़्यादा भरी हुई थीं. उसमें सवार लोगों में से 60 के शव बरामद किए गए हैं.

गुरूवार को भी एक नाव मेघना नदी में डूब गई थी. उसमें 30 लोग सवार थे.

अधिकारियों के अनुसार अब उन्होंने किसी के जीवित बचने की उम्मीद छोड़ दी है और अब शवों को बरामद करने और उनकी शिनाख़्त कराने पर ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं.

बांग्लादेश में नदियों में नौका दुर्घटनाओं में हर साल अनेक लोगों की मौत हो जाती है लेकिन गर्मियों में तूफ़ानी मौसम की वजह से नदियों में उफान का ख़तरा बढ़ जाता है.

मुश्किलें

अधिकारियों ने कहा है कि इन हादसों में मारे गए लोगों की संख्या 148 हो गई है लेकिन अभी बहुत से लोग लापता हैं.

पदमा नदी पर बहुत से राहतकर्मी डूबी हुई नाव को किनारे पर लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पूरी तरह से जाँच की जा सके.

बांग्लादेश की नौसेना के एक अधिकारी लैफ़्टिनेंट कमांडर महबूबुर्राशिद ने बताया, "हमने डूबी हुई नाव में दो तार जोड़ लिए हैं और उसे कुछ मीटर तक खींच भी लिया है."

अधिकारियों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य नदियों में उफान की वजह से प्रभावित हुए हैं और ख़ासी मुश्किलें आ रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>