|
बांग्लादेश नौका हादसा, मृतक संख्या 116 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में शनिवार रात को हुई नौका दुर्घटना में मरनेवालों की संख्या 116 हो गई है. ढाका के निकट अचानक आँधी के बाद बूढ़ीगंगा नदी में डूबनेवाली नौका को निकाल लिया गया है. प्रशासन का कहना है कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है मगर अभी भी 20 लोगों का पता नहीं चल पा रहा है. नौका दुर्घटना में बचे लोगों का कहना है कि नौका में 300 से भी अधिक लोग सवार थे. हालाँकि सरकारी तौर पर ये संख्या काफ़ी कम बताई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सही संख्या का पता लगा पाना आसान नहीं है क्योंकि किसी भी नौका में यात्रियों की सूची नहीं रखी जाती. बांग्लादेश के नौवहन मंत्री अकबर हुसैन ने रविवार को दुर्घटना स्थल का दौरा किया और इस हादसे को एक दैवीय आपदा बताया. बांग्लादेश में हर साल ऐसी दुर्घटनाएँ होती हैं और मंत्री हुसैन ने पिछले वर्ष वायदा किया था कि ऐसे हादसों की संख्या में कमी लाई जाएगी. लेकिन यात्री संगठन ये आरोप लगाते हैं कि सरकार नौका मालिकों के साथ अपना रवैया सख़्त नहीं रख रही. उनका कहना है कि इसी कारण नौका मालिक अक्सर नियमों की अनदेखी कर नौकाओं पर तय संख्या से अधिक यात्रियों को सवार करने का जोख़िम उठाते रहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||