BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 अप्रैल, 2006 को 17:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सुधारनी होगी आपदा प्रबंधन की व्यवस्था'

सुब्रमण्यन
सुब्रमण्यन उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं
भारत सरकार के कैबिनेट सचिव रह चुके टीएसआर सुब्रमण्यन मानते हैं कि भारत में आपदाओं से निपटने के लिए जो तैयारी होनी चाहिए वह नहीं होती.

उनका कहना है कि किसी भी घटना के बाद जो राहत कार्य होने चाहिए वो भी प्रभावी ढंग से नहीं हो पाते.

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन की जो वर्तमान व्यवस्था देश में है, उसमें काफ़ी सुधारों की गुंजाइश है पर केवल प्रशासन पर ही आश्रित रहना समझदारी नहीं है.

सुब्रमण्यन बीबीसी हिंदी रेडियो के कार्यक्रम आपकी बात, बीबीसी के साथ में श्रोताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे.

कार्यक्रम में शामिल दिल्ली के पूर्व अग्निशमन प्रमुख टीएस ढेरी ने भी पिछले दिनों मेरठ में हुई आगजनी जैसी घटना और ऐसी ही कई दूसरी घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओँ पर तभी तक चर्चा होती है, जबतक कि अगली घटना नहीं हो जाती.

 इस मामले पर अगर एक महीने में ही जाँच पूरी कर ली जाती है और उसके एक महीने बाद तक दोषियों के ख़िलाफ़ कड़े क़दम उठा लिए जाती है तो इससे काफ़ी असर पड़ेगा
टीएसआर सुब्रमण्यन, पूर्व कैबिनेट सचिव-भारत सरकार

उन्होंने कहा, "हम किसी भी घटना से जो सबक सीखते हैं उन्हें याद नहीं रखते और न ही प्रयोग में लाते हैं. नतीजतन जो भी याद आता है वह तब याद आता है, जब दूसरी घटना घट जाती है."

ढेरी ने ऐसी घटनाओं में होने वाली क्षति के लिए लोगों में जागरूकता की कमी को भी एक बड़ा कारण बताया.

सावधानी हटी, दुर्घटना घटी

ढेरी ने कहा, "देश की 70 प्रतिशत आबादी गांवों में है जहाँ न तो जागरूकता है और न ही साधन उपलब्ध हो पाते हैं. इससे भी ज़्यादा चिंताजनक है शहरों में कार्यक्रमों के आयोजन और भवनों के निर्माण में की जाने वाली अनदेखी."

टीएस ढेरी दिल्ली के अग्निशमन सेवा प्रमुख रह चुके हैं

उन्होंने राजधानी दिल्ली का ही हवाला देते हुए कहा कि बड़ी इमारतों के निर्माण के दौरान और बाद में भी इनमें प्राकृतिक आपदाओं और मानव जनित आपदाओं से निपटने के कई ज़रूरी इंतज़ाम नहीं किए जाते.

सुब्रमण्यन ने मेरठ की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा, "इस मामले पर अगर एक महीने में ही जाँच पूरी कर ली जाती है और उसके एक महीने बाद तक दोषियों के ख़िलाफ़ कड़े क़दम उठा लिए जाते हैं तो इससे काफ़ी असर पड़ेगा क्योंकि लोग घटना और उससे जुड़े पहलुओं को लंबे समय तक याद नहीं रखते."

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में चाहे वह निजी कंपनियां हो या फिर कोई सरकारी आयोजन, जबतक नीति-निर्देशों और नियमों का पालन न करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ा रुख़ नहीं अपनाया जाएगा, ऐसी घटनाओं की तादाद में कमी आना मुश्किल ही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'हादसे के लिए प्रशासन ज़िम्मेदार है'
10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
भूकंप पीड़ितों के नाम पर ठगी
14 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'ऐसे ही चलता है भारत में राहत का काम'
14 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'सुनामी चेतावनी प्रणाली जुलाई तक'
27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
'सुनामी प्रभावितों के साथ भेदभाव हुआ'
02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
भोपाल में अब भी ज़हर का ख़तरा
14 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>