BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 14 अक्तूबर, 2005 को 14:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भूकंप पीड़ितों के नाम पर ठगी
भूकंप पीड़ित
कुछ असामाजिक तत्वों के लिए भूकंप लोगों को धोखा देने और लूटने का मौका है
भूकंप पीड़ितों को इस वक्त लोगों के सहयोग और राहत सामग्री की ज़रूरत है पर कुछ लोगों ने संकट की इस घड़ी में पीड़ितों के नाम पर चंदा और राहत सामग्री बटोरनी शुरू कर दी है.

पिछले दो दिनों में श्रीनगर पुलिस ने ऐसे तकरीबन 20 लोगों को पकड़ा है जो भूकंप का फ़ायदा उठाकर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे.

श्रीनगर में पुलिस उपमहानिरीक्षक एनके लोहिया ने बीबीसी को बताया, "हमने अब तक ऐसे 20 लोगों को पकड़ा है जिनमें से दस को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. बाकी के दस अभी भी हिरासत में हैं."

उन्होंने बताया, "ऐसे लोग सामने नहीं आए हैं जो इनके ख़िलाफ़ ठगी का आरोप लगाएँ. ऐसे में इन लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करना आसान नहीं है."

 हमने अब तक ऐसे 20 लोगों को पकड़ा है जिनमें से दस को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है
श्रीनगर पुलिस उपमहानिरीक्षक

ये सभी लोग श्रीनगर और उसके आसपास के इलाक़ों के रहनेवाले हैं.

इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि भूकंप पीड़ितों के लिए जो लोग आर्थिक मदद या कोई राहत सामग्री देना चाहते हैं, वे विश्वासयोग्य संस्थाओं को ही ये चीज़ें उपलब्ध करवाएँ.

ग़ौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशभर से भूकंप पीड़ितों की सहायता करने की अपील की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>