|
भूकंप पीड़ितों के नाम पर ठगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भूकंप पीड़ितों को इस वक्त लोगों के सहयोग और राहत सामग्री की ज़रूरत है पर कुछ लोगों ने संकट की इस घड़ी में पीड़ितों के नाम पर चंदा और राहत सामग्री बटोरनी शुरू कर दी है. पिछले दो दिनों में श्रीनगर पुलिस ने ऐसे तकरीबन 20 लोगों को पकड़ा है जो भूकंप का फ़ायदा उठाकर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे. श्रीनगर में पुलिस उपमहानिरीक्षक एनके लोहिया ने बीबीसी को बताया, "हमने अब तक ऐसे 20 लोगों को पकड़ा है जिनमें से दस को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. बाकी के दस अभी भी हिरासत में हैं." उन्होंने बताया, "ऐसे लोग सामने नहीं आए हैं जो इनके ख़िलाफ़ ठगी का आरोप लगाएँ. ऐसे में इन लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करना आसान नहीं है." ये सभी लोग श्रीनगर और उसके आसपास के इलाक़ों के रहनेवाले हैं. इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि भूकंप पीड़ितों के लिए जो लोग आर्थिक मदद या कोई राहत सामग्री देना चाहते हैं, वे विश्वासयोग्य संस्थाओं को ही ये चीज़ें उपलब्ध करवाएँ. ग़ौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशभर से भूकंप पीड़ितों की सहायता करने की अपील की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||