|
पीड़ितों को एक-एक लाख की राहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में शनिवार, 8 अक्तूबर को आए भीषण भूकंप के पीड़ितों के लिए भारत सरकार ने एक-एक लाख रूपए का मुआवज़ा देने की घोषणा की है. संसदीय मामलों के मंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद ने शुक्रवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है. ग़ौरतलब है कि इस भूकंप में क़रीब 1400 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 500 से ज़्यादा लोग तक लापता हैं. इस भूकंप में बहुत से मकान तबाह हो गए हैं और हज़ारों लोग बेघर हुए हैं. मुआवज़ा सरकार अब इन भूकंप पीड़ित लोगों को राहत के लिए एक-एक लाख रूपए देगी जिनमें से 40 हज़ार रूपए की राहत लोगों को तुरंत दी जाएगी जबकि बाकी के राशि अगले कुछ दिनों में दी जाएगी. इसके अलावा बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि राज्यभर में 20 सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा. इन हॉलनुमा भवनों की क्षमता इतनी होगी कि उनमें से प्रत्येक में 3000 लोग रह सकें. ये भवन शहरी विकास मंत्रालय उन गाँवों में बनवाएगा जहाँ भूकंप के बाद रिहाइशी जगहें बुरी तरह से तबाह हो गई हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||