BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 अप्रैल, 2006 को 13:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आग पर काबू पाया गया, राहत कार्य जारी
आग
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ शहर में व्यापार मेले के दौरान भीषण आग लगने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. आग पर काबू पा लिया गया है.

लखनऊ में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के कार्यालय के मुताबिक आग लगने से कम से कम 50 लोग मारे गए हैं.

घटनास्थल पर मौजूद बीबीसी संवाददाता नागेंदर शर्मा ने बताया है कि करीब 80 लोग घायल हुए हैं.

घायलों को मेरठ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

स्थानीय लोगों ने मेले के आयोजकों के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की है.

रात हो जाने के कारण घटनास्थल पर अंधेरा छा गया है और राहत कार्यों में दिक्कत आ रही है.

शॉर्ट सर्किट

आग शुरू होने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है.

 शवों को पहचान पाना मुश्किल था इसलिए शवों को लोगों की नज़रों से हटा दिया गया
प्रकाश आर्य, प्रत्यक्षदर्शी

एक प्रत्यक्षदर्शी प्रकाश आर्य ने एएफ़पी एजेंसी को बताया, "शवों को पहचान पाना मुश्किल था इसलिए उन्हें लोगों की नज़रों से हटा दिया गया."

बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के मुताबिक मेरठ में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सेना को भी बुलाया गया है.

बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी ने बताया कि जब आग लगी तो आयोजकों ने सही जानकारी देने के बजाय, लोगों से कहा कि सब ठीक है.

स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि हादसे के समय मेले में करीब दो हज़ार लोग मौजूद थे.

मेले का सोमवार को आख़िरी दिन था और इसी कारण वहाँ भीड़ ज़्यादा थी. मेले में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगी हुई थी.

व्यापार मेला मेरठ के विक्टोरिया पार्क में चल रहा था. इसी दौरान पंडालों में आग लग गई. आग स्थानीय समयानुसार शाम को करीब छह बजे लगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
कराची में भगदड़, कई मरे
09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
झोपड़ पट्टी में लगी आग, पाँच की मौत
04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश की मिल में आग, 50 की मौत
24 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
मेले में भगदड़, 300 से अधिक मौतें
26 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में आग, 40 बारातियों की मौत
11 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>