|
हिज़्ब के कमांडर को मारने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर की पुलिस के अनुसार डोडा ज़िले के जंगलों में मंगलवार की रात सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में चरमपंथी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष कमांडर मारा गया. डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनोहर सिंह ने बताया कि पुलिस को डोडा में नागना नाल्हा इलाक़े के पहाड़ी जंगलों में चरमपंथी कमांडर के छिपे होने की ख़बर मिली थी. पुलिस के अनुसार मारे गए चरमपंथी की पहचान आबिद हुसैन बसरा है और वे पाकिस्तान में रहीमयार ख़ान के निवासी थे. पुलिस का आरोप है कि वे उस इलाक़े में पिछले दस साल से सक्रिय थे और कई चरमपंथी वारदातों से संबंधित थे. अभियान पुलिस ने बताया कि सेना के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया गया और उस इलाक़े की घेराबंदी कर, तलाश शुरू की गई. यह जगह जम्मू से लगभग 180 किलोमीटर उत्तरपूर्व में है. एसएसपी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें हिज़्बुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर मारा गया. मुठभेड़ में उसके कई साथी चरमपंथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को अपने चरमपंथ विरोधी अभियान की एक बड़ी बड़ी सफलता बताया है दावा किया है कि इससे इलाके में हिज़बुल मुजाहिदीन की कमर टूट गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रमुख 'लश्कर चरमपंथी' गिरफ़्तार 22 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा के पास मुठभेड़26 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'ग़ैर कश्मीरी एक हफ़्ते में घाटी छोड़ें'28 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'हिज़्बुल का डिप्टी कमांडर मारा गया'05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान आतंकवाद पर संजीदा नहीं'12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीनगर मुठभेड़ ख़त्म, 10 की मौत05 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बातचीत में शामिल नहीं होगा हिज़बुल01 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||