|
प्रमुख 'लश्कर चरमपंथी' गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रमुख चरमपंथी को गिरफ़्तार करने का दावा किया है. उन्हें पकड़वाने के लिए पाँच लाख रुपए का इनाम रखा गया था. राज्य के पुलिस प्रमुख गोपाल शर्मा के अनुसार इस चरमपंथी का नाम मोहम्मद रफ़ीक़ शेख़ उर्फ़ मुद्दसर है और इसकी 25 हमलों के संबंध में तलाश थी. लेकिन गोपाल शर्मा ने स्पष्ट किया कि मोहम्मद रफ़ीक़ से पूछताछ में उनका मुंबई बम धमाकों के साथ कोई संबंध सामने नहीं आया. पुलिस के अनुसार मई में श्रीनगर में कांग्रेस पार्टी की रैली पर आत्मघाती हमला और शहर में ग्यारह जुलाई और चौदह अप्रैल को हुए धमाकों की योजना मोहम्मद रफ़ीक़ ने ही बनाई थी. पुलिस के अनुसार अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी पर जम्मू में शिव सेना के हमले के बाद जम्मू शहर में हुए बम धमाके में भी मोहम्मद रफ़ीक़ का हाथ था. पुलिस का कहना है कि मोहम्मद रफ़ीक़ कश्मीरी हैं और वे 1999 में चरमपंथी लहर में शामिल हुए. जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख ने एक अन्य लश्कर-ए-तैयबा चरमपंथी हनीफ़ चार्लू उर्फ़ हनीफ़ बंगाली को पकड़वाने के लिए तीन लाख से ज़्यादा रुपए के इनाम की घोषणा की. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में फिर हुआ पर्यटकों पर हमला12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में बम धमाके, आठ मरे11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे'12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू में 'चरमपंथी' हमला, चार की मौत13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस युवक की 'हत्या' के विरोध में प्रदर्शन01 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||