|
कश्मीर में फिर हुआ पर्यटकों पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में पुलिस का कहना है कि उत्तरी कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बुधवार को हुए एक ग्रेनेड हमले में छह पर्यटक घायल हो गए हैं. उधर राज्य में अलग-अलग हिंसक घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है. राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चरमपंथियों ने एक ग्रेनेड हमला बुधवार को दोपहर बाद उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में किया. यह हमला पर्यटकों को ले जा रही बस के पास हुआ जिससे छह पर्यटक घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार दूसरा ग्रेनेड हमला सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के एक गश्त लगाने वाले वाहन पर हुआ जिसमें क़रीब तीन सैनिकों के घायल होने की ख़बर है. इस बीच मंगलवार को पर्यटकों पर हुए हमले में घायल एक पर्यटक की बुधवार को मौत हो गई. इस तरह मंगलवार के हमले में मरनेवाले पर्यटकों की तादाद बढ़कर नौ हो गई है. मंगलवार को राजधानी श्रीनगर में एक के बाद एक पाँच ग्रेनेड हमले हुए थे जिनमें आठ पर्यटक मारे गए और 38 अन्य लोग घायल हुए थे. घटनाएँ इसके अलावा राज्य में बुधवार को चरमपंथियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पों में चार लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं. अधिकारियों के मुताबिक बांदीपुरा में बुधवार की सुबह एक चरमपंथी हमले में एक सैनिक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया है. अधिकारियों ने यह भी दावा किया है कि सुरक्षाबलों में दो अलग-अलग झड़पों में दो संदिग्ध चरमपंथियों को मार गिराया है. उधर बारामूला से मिली जानकारी के मुताबिक चरमपंथी हमले में एक आम नागरिक की मौत हो गई है. हमले इस बीच पुलिस ने मंगलवार को हुए हमलों के सिलसिले में एक संदिग्ध चरमपंथी का चित्र जारी करते हुए इन हमलों के बारे में ठोस सुराग देने वाले को पाँच लाख रुपए का ईनाम और पुलिस विभाग में नौकरी देने की घोषणा की है. पुलिस ने इस चरमपंथी को लश्करे तैबा से संबंधित बताया है. हालाँकि लश्करे तैबा ने ग्रेनेड हमलों में किसी तरह की भूमिका होने से इनकार किया है. ग़ौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से घाटी में जारी हिंसा के दौर के बाद इस बार देश के बाकी हिस्सों से राज्य में पर्यटकों ने आना शुरू किया है. गर्मी के मौसम में पर्यटक राज्य में छुट्टियाँ मनाने के मक़सद से पहुँच रहे हैं पर चरमपंथियों ने अब इन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया है. राज्य में इस वर्ष पर्यटकों पर पाँच हमले हो चुके हैं. इन हमलों में अबतक कम से कम 14 पर्यटक मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई में सात धमाके, 170 मौतें11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में बम धमाके, आठ मरे11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में हिंसा की घटनाएँ, नौ की मौत25 जून, 2006 | भारत और पड़ोस सैनिक अधिकारी समेत तीन की मौत30 जून, 2006 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा पर आठ चरमपंथी मारे गए30 जून, 2006 | भारत और पड़ोस युवक की 'हत्या' के विरोध में प्रदर्शन01 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में हिंसा की कई घटनाएँ03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||