|
कश्मीर में हिंसा की घटनाएँ, नौ की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर के अधिकारियों का कहना है कि पिछले 24 घंटों के दौरान हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में पाँच चरमपंथी और दो पुलिसकर्मी हैं. पहली घटना कुपवाड़ा में हुई जहाँ सेना के साथ संघर्ष में कम के कम चार चरमपंथी मारे गए. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए चरमंपथी जैशे मोहम्मद और लश्करे तैबा के सदस्य थे. एक अन्य घटना में श्रीनगर के निकट कुलगाम में हुई मुठभेड़ में एक चरमपंथी और एक पुलिसकर्मी मारा गया. घायल की मौत पुलिस के अनुसार त्राल शहर में एक संदिग्ध चरमपंथी ने एक पुलिसवाले की गला काटकर हत्या कर दी. इस बीच अलग-अलग घटनाओं में घायल हुए दो व्यक्तियों की मौत हो गई. मारे गए लोगों में एक व्यक्ति इस सप्ताह के शुरू में सोपौर में हुए ग्रेनेड धमाके में घायल हुआ था. जबकि शनिवार को पाटन में अर्ध सैनिक बलों की गोलीबारी में घायल महिला ने भी दम तोड़ दिया. इस महिला की मौत के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने भारतीय सेना के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी किया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सेक्स स्केंडल' मामले में आरोप तय24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में हिंसा, चार की मौत24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस भारतीय कश्मीर में ग्रेनेड के हमले23 जून, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मंत्री गिरफ़्तार20 जून, 2006 | भारत और पड़ोस पुंछ और रावलकोट के बीच बस सेवा20 जून, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में बस दुर्घटना, 25 मारे गए18 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||