|
जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मंत्री गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर राज्य के दो पूर्व मंत्रियों को वहाँ हाल में सामने आए एक 'सेक्स स्कैंडल' के सिलसिले में गिरफ़्तार किया है. सीबीआई के उप महानिरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बीबीसी को बताया, "हमने दो पूर्व मंत्रियों - ग़ुलाम अहमद मीर और रमन मट्टू को आज गिरफ़्तार किया है." मीर को दिल्ली से और मट्टू को श्रीनगर से गिरफ़्तार किया गया. ये दोनो मुफ़्ती मोहम्मद सईद की सरकार में मंत्री थे. मई में सामने आए इस सेक्स स्कैंडल में कुछ प्रभावशाली लोगों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने कुछ नाबालिग लड़कियों को वेश्यावृत्ति करने पर मजबूर किया. लोगों में इस मामले को लेकर काफ़ी रोष था. श्रीनगर में विश्वविद्यालय के छात्रों, महिला संगठनों और हुर्रियत कॉफ़्रेंस ने कई दिन तक प्रदर्शन किए थे और सरकारी वकीलों की बार एसोसिएशन ने तो हड़ताल तक की थी. इन दोनो नेताओं की गिरफ़्तारी के बाद इस मामले में कुल 10 लोग गिरफ़्तार हो चुके हैं. लेकिन पहली बार इस मामले में किसी राजनीतिक नेता की गिरफ़्तारी हुई है. सीबीआई ने सोमवार को राज्य के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल सेठी को गिरफ़्तार करवाने वाले को दो लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में पहचान परेड का आदेश19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस कथित स्कैंडल के विरोध में प्रदर्शन06 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सेक्स स्कैंडल का विरोधभारत और पड़ोस सेक्स कांड में फँसी तमिलनाडु की पुलिस06 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||