BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 मई, 2006 को 13:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीर में पहचान परेड का आदेश
विरोध
सेक्स कांड के विरोध में पाँच मई को श्रीनगर बंद रहा था
जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने उन नेताओं और अधिकारियों की पहचान परेड कराने का आदेश दिया है जिन पर एक बड़े सेक्स कांड में लिप्त होने का आरोप है.

ग़ौरतलब है कि राजधानी श्रीनगर में एक बड़े सेक्स कांड के विरोध में पिछले पखवाड़े हिंसक प्रदर्शन हुए थे.

पुलिस को श्रीनगर में चलने वाले एक व्यापक वेश्यावृत्ति नेटवर्क में कथित रूप से शामिल एक महिला और देह व्यापार में धकेली गई एक अवयस्क लड़की से पूछताछ के आधार में 56 लोगों के नाम मिले हैं.

इन लोगों में सीमा सुरक्षा बल का एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल है.

कोर्ट का आदेश

श्रीनगर से बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन के अनुसार पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि वेश्यावृत्ति नेटवर्क में 42 महिलाएँ शामिल थीं, जबकि कई अन्य महिलाओं को इस धंधे में ज़बरदस्ती धकेला गया था.

विरोध ज़ोर पकड़ने के बाद सरकार ने मामले की जाँच की ज़िम्मेदारी केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपी गई थी.

उच्च न्यायालय पूरी जाँच प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है और इसने सीबीआई को जाँच की प्रगति रिपोर्ट रोज़ाना सौंपने का निर्देश दिया है.

न्यायालय ने जाँच एजेंसी से इस मामले में शामिल महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रस्ताव भी सौंपने को कहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>