BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 मई, 2006 को 11:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कथित स्कैंडल के विरोध में प्रदर्शन
प्रदर्शन
कथित सैक्स घोटाले के विरोध में शुक्रवार से ही प्रदर्शन हो रहे हैं
भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कथित सेक्स स्कैंडल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया है.

इस दौरान कम से कम एक छात्र घायल हुआ है.

लाठी चार्ज के बाद कश्मीर विश्वविद्यालय के हज़ारों विद्यार्थी यूनिवर्सिटी परिसर से बाहर आ गए.

इस कथित स्कैंडल के बारे में पिछले महीने एक स्थानीय समाचार एजेंसी ने जानकारी दी थी.

ख़बरों के मुताबिक नग्न महिलाओं के वीडियो श्रीनगर में मिल रहे हैं. इसके बाद एक महिला को पुलिस ने पिछले महीने गिरफ़्तार कर लिया था.

शुक्रवार को भी लोगों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया था.

शुक्रवार को श्रीनगर में कुछ लोगों ने उस महिला का घर तोड़ने की कोशिश भी की थी जिस पर इस कथित सेक्स स्कैंडल में शामिल होने का आरोप लगा है.

इसकी छानबीन का ज़िम्मा शुक्रवार को ही जाँच एजेंसी सीबीआई को सौंप दिया गया था.

उधर अलगाववादी महिला संगठन दुख़्तराने मिल्लत की अध्यक्ष ने भी शनिवार को कश्मीर विश्वविद्यालय परिसर के बाहर लोगों की भीड़ को संबोधित किया.

दुख़्तराने मिल्लत ने वेश्यावृत्ति के ख़िलाफ़ लोगों का समर्थन जुटाने के लिए अभियान शुरू किया है.

बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन का कहना है कि लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है क्योंकि इस मामले में कई सरकारी और पुलिस अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीनगर धमाकों में नौ गिरफ़्तारियाँ
15 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीनगर में कई विस्फोट, पाँच की मौत
14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
जम्मू में जवान ने तीन साथियों को मारा
03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>