|
जम्मू में जवान ने तीन साथियों को मारा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में जम्मू में मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद के निवास के बाहर अर्धसैनिक बलों के एक जवान ने गोलियाँ चलाई हैं जिससे तीन सैनिकों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार एक इंस्पेक्टर और दो जवान मारे गए हैं. इस घटना के समय मुख्यमंत्री अपने आवास पर ही थे लेकिन वे सुरक्षित हैं. जिस जवान ने गिलियाँ चलाई थीं उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है और राज्य के पुलिस प्रमुख गोपाल शर्मा ने कहा है कि इस घटना की जाँच के आदेश दिए गए हैं. उनका कहना था कि प्रांरभिक रिपोर्टों से पता चला है कि ये घटना जवानों के बीच छिड़ी के एक बहस से शुरु हुई. कुछ अन्य रिपोर्टों से ये संकेत मिला है कि वो जवान उस समय क्रोधित हो गया जब उसका छुट्टी का आवेदन ठुकरा दिया गया. जम्मू-कश्मीर राज्य में जवानों को छुट्टी न मिलने पर उनका इस तरह का बर्ताव करने की कई अन्य घटनाएँ भी सामने आई हैं. लेकिन ये पहला मौका है जब ऐसी घटना मुख्यमंत्री के आवास के बाहर हुई हैं. वैसे मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद की सुरक्षा काफ़ी कड़ी है और इस काम में कई सुरक्षा एजेंसियाँ शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर धमाके में नौ सैनिकों की मौत24 जून, 2005 | भारत और पड़ोस शेख़ रशीद को यात्रा की अनुमति नहीं24 जून, 2005 | भारत और पड़ोस भारत से बातचीत का हुर्रियत का प्रस्ताव22 जून, 2005 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री ने दिया वाजपेयी को जवाब21 जून, 2005 | भारत और पड़ोस अलगाववादी नेता भारत लौटे16 जून, 2005 | भारत और पड़ोस कश्मीर में धमाके में 14 मरे13 जून, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||