BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 जून, 2005 को 12:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अलगाववादी नेता भारत लौटे
हुर्रियत नेता
हुर्रियत नेता कश्मीर पर चर्चा के लिए पाकिस्तान गए हुए थे
भारत प्रशासित कश्मीर के अलगाववादी नेता एक पखवाड़े की पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की यात्रा के बाद गुरुवार को वापस लौट आए.

इन नेताओं का कहना था कि उनकी यात्रा सफल रही और पाकिस्तान सरकार, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के नेता और वे एक एकमत थे.

ग़ौरतलब है कि पहली बार अलगाववादी नेताओं को सीमापार कर पाकिस्तान जाने की अनुमति दी गई थी.

अमन सेतु पार करने के बाद हुर्रियत नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारुक़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कश्मीर विवाद के समाधान की विभिन्न संभावनाओं पर उन्होंने पाकिस्तान सरकार के साथ बातचीत की है.

उनका कहना था,'' हम कुछ मुद्दों पर सहमत थे तो कुछ पर असहमत थे. लेकिन यह पहला चरण है और हम इस प्रक्रिया को आगे ले जाना चाहते हैं."

मीरवाइज़ उमर फ़ारुक ने कहा कि उनकी जेहाद कॉउंसिल के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन से मुलाक़ात हुई.

उनका कहना था," मैंने उनसे साफ़ तौर से कह दिया कि उन्हें मौजूदा परिस्थिति में राजनीतिक नेतृत्व पर पूरा विश्वास व्यक्त करना चाहिए.''

अपील

अन्य अलगाववादी नेता और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक ने कहा," यात्रा रचनात्मक थी लेकिन आशावादी नहीं थी."

 हम कुछ मुद्दों पर सहमत थे तो कुछ पर असहमत थे. लेकिन यह पहला चरण है और हम इस प्रक्रिया को आगे ले जाना चाहते हैं.
मीरवाइज़ उमर फ़ारुक़

उनका कहना था कि पाकिस्तान अथवा भारत सरकार ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि कश्मीरियों को बातचीत में शामिल किया जाएगा.

पाकिस्तान के दौरे के दौरान उमर फ़ारुक़ ने पाकिस्तान के चरमपंथियों से अपील की थी कि वे भी कश्मीर समस्या हल करने के लिए शांति प्रक्रिया में शामिल हों.

भारत सरकार ने इस दल को श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस से यात्रा करने की अनुमति दी थी जहाँ से वे इस्लामाबाद गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>