BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीर समस्या का हल जल्दी: मुशर्रफ़
मुशर्रफ़ और मनमोहन सिंह
कश्मीर का मुद्दा सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच लगातार चर्चा चल रही है
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि कश्मीर समस्या का हल जल्दी ही निकल सकता है.

उन्होंने कहा है कि अब दोनों देशों के नेताओं में इस समस्या के हल की राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई दे रही है.

राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का बयान हाल के समय में आए उन बयानों में से एक है जिसमें कश्मीर समस्या को लेकर उम्मीद ज़ाहिर की गई है.

उल्लेखनीय है कि रविवार को भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह विश्व की सबसे ऊँची युद्ध भूमि कहे जाने वाले सियाचिन में थे और उन्होंने उम्मीद जताई कि इसे शांति के पर्वत में बदला जा सकेगा.

सियाचिन

कुआलालंपुर में एक समाचार एजेंसी बर्नामा न्यूज़ एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा कि दोनों देशों के बीच सियाचिन से सेना हटाए जाने को लेकर चर्चा चल रही है.

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि दोनों देशों के सैनिकों के बीच सीधे आमना-सामना की स्थिति को बदला जा सके.

सियाचिन में 2003 में हुए युद्ध विराम के बाद से कोई गोलीबारी नहीं हुई है.

भारतीय कश्मीर को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा, "मुझे कश्मीर जाना अच्छा लगेगा लेकिन मुझे लगता है कि अभी इसका सही समय नहीं आया है."

उल्लेखनीय है कि कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच दो युद्ध हो चुके हैं और एक बार युद्ध की नौबत आ चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>