BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 07 जून, 2005 को 00:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुशर्रफ़ से मिलेंगे कश्मीरी नेता
हुर्रियत नेता
हुर्रियत के नरमपंथी दल के सात नेता पाकिस्तान के दौरे पर गए हैं
पाकिस्तान की यात्रा पर गए कश्मीरी अलगाववादी नेता आज पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से मुलाक़ात करनेवाले हैं.

समझा जा रहा है कि इस मुलाक़ात में नियंत्रण रेखा को अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाए जाने के प्रस्ताव और कश्मीरियों को भारत-पाक शांतिवार्ता में शामिल करने पर चर्चा हो सकती है.

हुर्रियत नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने कहा है कि वे ये जानने को उत्सुक हैं कि परवेज़ मुशर्रफ़ भारत-पाक शांति प्रक्रिया के भविष्य के बारे में क्या राय रखते हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि वे मुशर्रफ़ के उस वायदे के बारे में भी उनसे बात करना चाहते हैं कि कश्मीर पर वार्ता त्रिपक्षीय होनी चाहिए और इसमें कश्मीरियों को भी शामिल किया जाना चाहिए.

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ कश्मीरी नेताओं से मुलाक़ात के बाद कह चुके हैं कि भारत-पाक शांति वार्ता में कश्मीरी नेताओं को भी शामिल किया जाना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि भारत नियंत्रित कश्मीर से नौ अलगाववादी नेता पिछले सप्ताह पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर के ऐतिहासिक दौरे पर निकले थे और बाद में राजधानी इस्लामाबाद तथा पाकिस्तान के अन्य शहरों में भी गए.

1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद क़रीब छह दशक के इतिहास में यह पहला मौक़ा है कि भारत प्रशासित कश्मीर से कुछ नेता आधिकारिक यात्रा पर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर गए हैं.

दौरा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ और मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ और मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़

मीरवाइज़ उमर फ़ारूख़ हुर्रियत के नरमपंथी गुट के सात नेताओं के दल की अगुआई कर रहे हैं जिनमें अब्दुल ग़नी बट, मौलाना अब्बास अंसारी और बिलाल लोन शामिल हैं.

इनके अलावा जेकेएलएफ़ नेता यासीन मलिक और डेमोक्रेटिक फ़्रीडम पार्टी के नेता मोहम्मद अब्दुल्ला तारी भी दौरा कर रहे हैं.

कश्मीरी नेताओं ने रविवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ से मुलाक़ात की थी.

लेकिन यासीन मलिक तब अन्य नेताओं के साथ अज़ीज़ से मिलने नहीं गए और उन्होंने अगले दिन अलग से शौकत अज़ीज़ से भेंट की.

कश्मीरी अलगाववादी नेता पाकिस्तान सरकार के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए हैं.

मगर हुर्रियत कॉंफ़्रेंस के कट्टरपंथी गुट के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने न्यौते को ठुकरा दिया.

वहीं डेमोक्रेटिक फ़्रीडम पार्टी के नेता शब्बीर शाह जाना चाहते थे लेकिन उन्होंने यात्रा के लिए फ़ॉर्म में अपनी नागरिकता कश्मीरी लिखी जिसके कारण उन्हें परमिट नहीं दिया जा सका.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>