BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 जून, 2005 को 12:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कश्मीरी नेताओं की यात्रा अहम है'
हुर्रियत नेता
हुर्रियत के नेताओं का मुज़फ़्फ़राबाद में ज़ोरदार स्वागत हुआ है
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने भारत प्रशासित कश्मीरी नेताओं की यात्रा को महत्वपूर्ण बताते हुए उम्मीद जताई है कि ये नेता कश्मीर मुद्दे के समाधान में मददगार साबित हो सकते हैं.

परवेज़ मुशर्रफ़ ने शनिवार को कहा कि इन नेताओं की यह यात्रा शांति की दिशा में पाकिस्तान और भारत के रुख़ में लचीलेपन को ज़ाहिर करती है.

ग़ौरतलब है कि भारत प्रशासित कश्मीर के कुछ अलगाववादी नेता पाकिस्तान के दौरे पर हैं और शनिवार को वे इस्लामाबाद पहुँचे.

परवेज़ मुशर्रफ़ मंगलवार को इन नेताओं से मुलाक़ात करेंगे और प्रधानमंत्री शौक़त अज़ीज़ के अलावा कुछ अधिकारियों से भी उनकी मुलाक़ात होगी.

मुशर्रफ़ ने शनिवार को इस्लामाबाद में कहा, "यह यात्रा इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान और भारत दोनों ही कश्मीर के विवादित दर्जे को मान्यता देते हैं."

उन्होंने कहा कि कश्मीरी नेताओं की यात्रा से दोनों देशों के रुख में आया लचीलापन भी नज़र आता है.

कुछ प्रस्ताव
 हम यहाँ कुछ प्रस्ताव लेकर आए हैं और उन्हें सार्वजनिक करने से पहले उन पर पाकिस्तान के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा.
मीरवाइज़ उमर फ़ारूक

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार सर्वदलीय हुर्रियत कान्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक ने कहा, "हम यहाँ कुछ प्रस्ताव लेकर आए हैं और उन्हें सार्वजनिक करने से पहले उन पर पाकिस्तान के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा."

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर कश्मीरियों से सलाह किए बिना किसी फ़ैसले पर नहीं पहुँचना चाहिए.

उमर फ़ारूक ने कहा, "सिर्फ़ भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह की बातचीत से कश्मीर मुद्दे को नहीं सुलझाया जा सकता और कश्मीरियों को भी उस बातचीत में विश्वास में लिया जाना चाहिए."

इस बीच पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के प्रधानमंत्री सरदार सिकंदर हयात ने कहा है कि कश्मीर के दोनों हिस्सों के बीच बस सेवा शुरू होने से उम्मीद की एक नई किरण जागी है और कश्मीर समस्या समाधान की तरफ़ बढ़ रही है.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ़ पाकिस्तान के अनुसार सिकंदर हयात ने कहा, "बस सेवा से दोनों तरफ़ के कश्मीर के लोगों को आपस में मिलने का अच्छा मौक़ा मिला है और यह महत्वपूर्ण प्रगति है."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>