BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 जून, 2005 को 20:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हुर्रियत नेता मिले पाक प्रधानमंत्री से
उमर फ़ारूक़ और प्रधानमंत्री अज़ीज़
उमर फ़ारूक़ ने कहा कि पाकिस्तान से उन्हें भरोसा मिला है
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने कहा है कि भारत के साथ चल रही शांति वार्ता में कश्मीरियों को शामिल किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि उनका देश कश्मीरियों को अपना समर्थन देना जारी रखेगा और इस संबंध में पाकिस्तान के रुख़ में कोई बदलाव नहीं आया है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से इस बात की पैरवी करता रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही शांति वार्ता में कश्मीरियों को शामिल करना चाहिए.

पाकिस्तान के दौरे पर गए हुर्रियत नेताओं ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ से मुलाक़ात की.

राजधानी इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई यह बातचीत तीन घंटे तक चली.

प्रधानमंत्री अज़ीज़ ने कहा कि पाकिस्तान का यह मानना रहा है कि जब तक कश्मीरियों को बातचीत में शामिल नहीं किया जाता कश्मीर मसले का हल नहीं निकल सकता.

हुर्रियत नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने कहा कि प्रधानमंत्री अज़ीज़ ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि पाकिस्तान की सरकार कोशिश करेगी कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही शांति वार्ता में कश्मीरियों को शामिल करने का कोई रास्ता निकाला जाए.

प्रधानमंत्री अज़ीज़ के साथ हुर्रियत नेताओं की बातचीत में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ़्रंट के नेता यासीन मलिक शामिल नहीं हुए. इसका कारण नहीं पता चल पाया है.

भारत प्रशासित कश्मीर के अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के नेता पाकिस्तान यात्रा के दौरान शनिवार को इस्लामाबाद पहुँचे. राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ मंगलवार को इन नेताओं से मुलाक़ात करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>