|
कश्मीर धमाके में नौ सैनिकों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हुए एक कार बम धमाके में कम से कम नौ सैनिकों की मौत हो गई है और 15 अन्य घायल हैं. शुक्रवार दोपहार श्रीनगर के निशात गार्डन के बाहर यह धमाका उस समय हुआ जब वहाँ से सेना के वाहन गुजर रहे थे. धमाके के कारण सैनिकों को लेकर जा रही एक बस क्षतिग्रस्त हो गई. जिस कार में बम रखा गया था उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए. पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में कई की हालत गंभीर है. घायलों को राजधानी श्रीनगर के सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार बम धमाके में दो नागरिक भी घायल हुए हैं. चरमपंथी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी ली है. संगठन का कहना है कि रिमोट कंट्रोल से यह धमाका किया गया. सेना के प्रवक्ता विजय बत्रा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि सैनिक अपनी छुट्टियाँ बिताने के बाद अपनी यूनिट में लौट रहे थे. धमाके के बाद पूरे इलाक़े को पुलिस और सैनिकों ने सील कर दिया है. जिस इलाक़े में कार बम धमाका हुआ वह पर्यटकों में ख़ासा लोकप्रिय है. लेकिन बम धमाके के बाद वहाँ अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया और कई लोगों को वहाँ से भागते देखा गया. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार इस साल मध्य अप्रैल से अभी तक ढाई लाख से ज़्यादा पर्यटक कश्मीर आ चुके हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||