|
कश्मीर में धमाके में 14 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए एक विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. धमाके में 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि विस्फोट एक सरकारी स्कूल के सामने हुआ. बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन ने घटना स्थल से ख़बर दी है कि अधिकारियों को शक है कि विस्फोटक को स्कूल के सामने खड़ी एक कार में रखा गया था. हालांकि वहीं पर एक ट्रक ट्रांसफार्मर से भी टकरा गया था और कुछ लोग मान रहे हैं कि विस्फोट की वजह यही थी. पुलवामा श्रीनगर से 50 किलोमीटर दक्षिण में है. इस स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक का कहना है कि विस्फोट से स्कूल के भवन को मामूली क्षति पहुँची है. अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से कुछ की हालत बहुत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है. नाराज़ भीड़ पर फायरिंग अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट के बाद घटना स्थल पर सुरक्षाकर्मी और स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए थे. विस्फोट के कारण लोग नाराज़ भी नज़र आ रहे थे. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि लोग सुरक्षाकर्मियों पर पथराव भी करने लगे. इन लोगों को तितर बितर करने के लिए सुरक्षाबलों को फायरिंग भी करनी पड़ी और इसमें तीन लोग घायल हो गए. पिछले एक महीने में ये किसी स्कूल के सामने दूसरा विस्फोट है. इससे पहले श्रीनगर में हुए एक विस्फोट में दो महिलाओँ की मौत हो गई थी और 40 लोग घायल हो गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||