|
सूफ़ी दरगाह पर धमाके में 20 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस्लामाबाद में एक सूफ़ी दरगाह पर हुए ज़बर्दस्त बम विस्फोट में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. बरी इमाम दरगाह के गेट के पास यह विस्फोट उस समय हुआ जब हज़ारों की संख्या में लोग उर्स के मौक़े पर जमा हुए थे. विस्फोट में अनेक लोग घायल भी हुए है. आत्मघाती हमला पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख राशिद अहमद ने घटनास्थल पर एपी से कहा, "ऐसा लगता है कि ये एक आत्मघाती विस्फोट था. " समाचार एजेंसी एएफपी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा है, "एक व्यक्ति भीड़ में शामिल हुआ और उसने विस्फोट कर दिया." बरी इमाम की दरगाह पर पांच दिनों के उर्स का अंतिम दिन था जिसमें शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग जमा थे.
पुलिस के अनुसार यह विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार 11 बजकर 20 मिनट पर हुआ. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस के अनुसार मरने वालों की संख्या फिलहाल दर्ज़न भर है और भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं. बीबीसी संवाददाता ज़फ़र अब्बास का कहना है कि बरी इमाम दरगाह को पहली बार ऐसे विस्फोट का निशाना बनाया गया है. कड़ी सुरक्षा पुलिस ने पूरे इलाक़े को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख तलत महमूद तारिक ने कहा " हमारी प्राथमिक सूचना के अनुसार यह एक आत्मघाती हमला था." एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हमलावर ने लोगों की भीड़ में शामिल होने के बाद अपनी छाती में लगे बम का विस्फोट कर दिया. रायटर्स के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना था " हम लोग जूलूस में शामिल थे और तभी एक विस्फोट की आवाज आई. चारों ओर अंधेरा हो गया और मेरे कान सुन्न हो गए. " विस्फोट में बाल बाल बचे लोग इससे काफी नाराज़ थे और लोगों का कहना था कि ये आतंकवादियों की कार्रवाई है. कई लोगों ने उसी स्थान पर छाती पीट पीटकर मातम भी मनाना शुरु कर दिया. सरकारी संवाद समिति एपीपी के अनुसार राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है. यह दरगाह पाकिस्तान की सरकारी इमारतों और कूटनीतिक इलाक़े के पास ही स्थित है जहां कई देशों के दूतावास हैं. संवाददाताओं का कहना है कि पिछले कुछ समय में पाकिस्तान में शिया समुदाय के लोगों पर हमले बढ़े हैं लेकिन इस सूफ़ी दरगाह पर शिया और सुन्नी दोनों ही तरह के लोग आते थे. पाकिस्तान में शिया सुन्नी समुदाय के बीच तनाव काफी पुराना है. इसी साल मार्च के महीने में दक्षिणी पाकिस्तान में एक दरगाह में बम विस्फोट हुआ था जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||