|
श्रीनगर में विस्फोट, एक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया है और 34 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों के अनुसार विस्फोट जवाहरनगर इलाक़े में हुआ और इसकी वजह से अनेक घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पिछले महीने श्रीनगर और मुज़फ्फराबाद के बीच शुरू हुई बस सेवा के बाद यह पहला विस्फोट है. एक चरमपंथी गुट अल नासरीन ने हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है और ऐसे और हमले करने की धमकी दी है. हालांकि इसको लेकर मतभेद है कि यह कार बम के कारण हुआ या फिर भूमिगत सुरंग के वजह से. अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी हरीलाल ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि विस्फोट भूमिगत सुरंग के कारण हुआ.
लेकिन एक अन्य ख़बर के अनुसार विस्फोट कार बम की वजह से हो सकता है. इस बीच अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ़ ने कहा है किक हमले में घायल होनेवालों में उनका एक अधिकारी और पाँच सैनिक भी शामिल हैं. घायलों का श्रीनगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसमें कुछ की हालत गंभीर है. उल्लेखनीय है कि श्रीनगर और मुज़फ्फराबाद के बीच बस सफलतापूर्वक चल रही है. सात अप्रैल को पहली बस चली थी जिसने दोनों कश्मीरों को क़रीब 60 साल के बाद जोड़ा था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||