|
कश्मीर में नौ चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सेना का कहना है कि भारत प्रशासित कश्मीर में नौ संदिग्ध चरमपंथियों को मार दिया गया है. सेना के अनुसार चार चरमपंथियों को उस समय मारा गया जब वो नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही श्रीनगर और मुज़फ्फराबाद के बीच दूसरी बस सफलतापूर्वक चली है और इस बस सेवा को दोनों देशों के बीच शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. एक रक्षा प्रवक्ता कर्नल बत्रा ने बीबीसी को बताया कि सेना ने चरमपंथियों को नियंत्रण रेखा के पास जहां रोका वहां से थोड़ी ही दूर बस के जाने का रास्ता है. चरमपंथी लगातार इस बस सेवा का विरोध करते रहे हैं और यात्रियों को जान से मारने की धमकी देते रहे हैं. कर्नल बत्रा ने बताया कि पांच अन्य चरमपंथियों को हंदवाड़ा में एक मुठभेड़ में मार दिया गया है. ऐतिहासिक बस सेवा कश्मीर के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाली बस सेवा का आम तौर पर कश्मीरियों ने स्वागत किया है. सात अप्रैल को पहली बस चली थी जिसने दोनों कश्मीरों को क़रीब 60 साल के बाद जोड़ा था. फिलहाल यह बस महीने में दो ही बार चलती है लेकिन भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने वादा किया है कि सेवाएं और बढ़ाई जा सकती हैं. दोनों पक्षों के बीच इसी रास्ते पर व्यापार के लिए ट्रकों के आवागमन पर भी सहमति हो गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||