BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 अप्रैल, 2005 को 03:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन और मुशर्रफ़ ने देखा मैच
मुशर्रफ़ खिलाड़ियों से मिलते हुए
मैच देखने के लिए ही परवेज़ मुशर्रफ़ दिल्ली पहुँचे हैं
भारत की तीन दिन की यात्रा पर पहुँचे पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने रविवार को फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मैच देखा.

उन्होंने मैच को अच्छा और रोमांचक बताया.

राष्ट्रपति मुशर्रफ़ मूलरुप से इसी मैच को देखने के लिए भारत आए हैं.

रात में पाकिस्तानी उच्चायोग में होनेवाली दावत में मुशर्रफ़ दोनों देशों के क्रिकेट खिलाड़ियों से मिलेंगे.

मुशर्रफ़ और मनमोहन
दोनों नेताओं ने तय समय से अधिक लगभग दो घंटे तक मैच देखा

दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम में मौजूद बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि मुशर्रफ़ और मनमोहन मैच शुरू होने के पहले ही स्टेडियम पहुँच गए और दोनों नेताओं ने तय समय से अधिक देर तक मैच देखा.

स्टील ग्रे रंग का सूट पहने मुशर्रफ़ और अपनी परिचित नीली पगड़ी में मनमोहन ने मैच से पहले दोनों टॉमों के खिलाड़ियों से मुलाक़ात की और उन्हें शुभकामनाएँ दीं.

विशेष सुरक्षा वाली वीआईपी दीर्घा में दोनों शीर्ष नेताओं के अलावा कई अन्य प्रमुख नेता और अतिथि मौजूद थे.

इनमें सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल व बेटी प्रियंका, विदेश मंत्री नटवर सिंह, केंद्रीय मंत्री लालू यादव और कमलनाथ, वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भाजपा नेता और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण जेटली व रविशंकर प्रसाद और जनता दल-यू नेता नीतिश कुमार शामिल हैं.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार परवेज़ मुशर्रफ़ और मनमोहन सिंह के स्टेडियम में पहुँचते ही दर्शकों ने हर्षध्वनि से दोनों का स्वागत किया.

66मुशर्रफ़ को तोहफ़ा
राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को भारत यात्रा के दौरान अनोखा तोहफ़ा दिया जाएगा.
66स्वागत की तैयारियाँ
राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के स्वागत के लिए दिल्ली में ख़ास तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>