|
मनमोहन और मुशर्रफ़ ने देखा मैच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की तीन दिन की यात्रा पर पहुँचे पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने रविवार को फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मैच देखा. उन्होंने मैच को अच्छा और रोमांचक बताया. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ मूलरुप से इसी मैच को देखने के लिए भारत आए हैं. रात में पाकिस्तानी उच्चायोग में होनेवाली दावत में मुशर्रफ़ दोनों देशों के क्रिकेट खिलाड़ियों से मिलेंगे.
दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम में मौजूद बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि मुशर्रफ़ और मनमोहन मैच शुरू होने के पहले ही स्टेडियम पहुँच गए और दोनों नेताओं ने तय समय से अधिक देर तक मैच देखा. स्टील ग्रे रंग का सूट पहने मुशर्रफ़ और अपनी परिचित नीली पगड़ी में मनमोहन ने मैच से पहले दोनों टॉमों के खिलाड़ियों से मुलाक़ात की और उन्हें शुभकामनाएँ दीं. विशेष सुरक्षा वाली वीआईपी दीर्घा में दोनों शीर्ष नेताओं के अलावा कई अन्य प्रमुख नेता और अतिथि मौजूद थे. इनमें सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल व बेटी प्रियंका, विदेश मंत्री नटवर सिंह, केंद्रीय मंत्री लालू यादव और कमलनाथ, वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भाजपा नेता और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण जेटली व रविशंकर प्रसाद और जनता दल-यू नेता नीतिश कुमार शामिल हैं. बीबीसी संवाददाता के अनुसार परवेज़ मुशर्रफ़ और मनमोहन सिंह के स्टेडियम में पहुँचते ही दर्शकों ने हर्षध्वनि से दोनों का स्वागत किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||