|
क्रिकेट नहीं कश्मीर पर बात होगी: मुशर्रफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने एक बार फिर कहा है कि भारत यात्रा के दौरान वह क्रिकेट से अधिक ध्यान कश्मीर मुद्दे पर देंगे. इस्लामाबाद में छात्रों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुशर्रफ ने कहा " 16 अप्रैल को मेरी भारत यात्रा क्रिकेट के संदर्भ में महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि मैं इस दौरे में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करना चाहूंगा." भारत के दो दिवसीय दौरे पर मुशर्रफ़ 16 अप्रैल को दिल्ली पहुंच रहे हैं जहां मुख्य रुप से वह भारत और पाकिस्तान के बीच 17 अप्रैल को हो रहा क्रिकेट मैच देखने आ रहे हैं. हालांकि मुशर्रफ बार बार कहते रहे हैं कि अपनी भारत यात्रा के दौरान वह कश्मीर मुद्दे पर बात करना चाहेंगे. भारत दौरे में मुशर्रफ़ की मुलाक़ात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी होनी है. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने श्रीनगर मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा को सही दिशा में उठाया गया कदम बताया लेकिन साथ ही कहा कि यह कश्मीर समस्या का समाधान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि यह बस सेवा शुरु करने का फैसला लिया गया क्योंकि कश्मीरी इसके पक्ष में थे. मुशर्रफ़ पहले भी ऐसे बयान देते रहे हैं जिस पर भारत ने सधी हुई टिप्पणियां की है. भारत ने पूर्व में कहा था कि मुशर्रफ और मनमोहन सिंह की मुलाक़ात के दौरान किसी तय एजेंडा पर बात नहीं होगी बल्कि दोनों नेता जिस मुद्दे पर चाहें बात कर सकते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||