|
कश्मीर का हल सबसे ज़रूरीः मुशर्रफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि कश्मीर विवाद पर अगर कोई प्रगति नहीं हुई तो भारत के साथ जारी शांति प्रक्रिया पटरी से उतर सकती है. 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस के अवसर पर हुए समारोह में उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दा अगर नहीं सुलझा तो दोनों देशों की ओर से रिश्ते सुधारने के लिए की गई पहल नाकाम हो जाएगी. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार मुशर्रफ़ ने कहा,"हम शांति चाहते हैं और बातचीत के ज़रिए सारे मसले हल करना चाहते हैं लेकिन हम कोई दबाव स्वीकार नहीं करेंगे". उन्होंने कहा कि दोनों देशों को मिलकर कश्मीर विवाद का कोई हल ढूँढना चाहिए जो भारत, पाकिस्तान तथा कश्मीर की जनता को स्वीकार्य हो. पाकिस्तान दिवस के अवसर पर अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. अलगाववाद को समर्थन परवेज़ मुशर्रफ़ ने अपने भाषण में कहा कि पाकिस्तान भारत प्रशासित कश्मीर में मुस्लिम अलगाववादियों को समर्थन जारी रखेगा. उन्होंने कहा,"उनके संघर्ष में हमारा नैतिक, कूटनीतिक और राजनीतिक समर्थन जारी रहेगा और हमारी दुआएँ उनके साथ हैं". परवेज़ मुशर्रफ़ अगले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखने दिल्ली जा रहे हैं. समझा जाता है कि इस अवसर पर वे भारतीय नेताओं के साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी बात कर सकते हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार मुशर्रफ़ दिल्ली में 17 अप्रैल को होनेवाले एकदिवसीय मैच के दौरान मौजूद रहेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||