|
पाकिस्तानियों को पहुँचने पर वीज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह पहली अप्रैल से पाकिस्तान से आने वाले बच्चों और बूढ़ों को भारत पहुँचने पर एक महीने का वीज़ा दे देगा. यह योजना 12 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के बुज़ुर्गो लोगों के लिए लागू होगी. पहुँचने पर वीज़ा पाने की इस योजना का लाभ उन्हें ही मिल सकेगा जो ट्रेन से यात्रा करके भारत आएँगे. यानी विमान से यात्रा करने वालों को यह सुविधा नहीं मिल सकेगी. वीज़ा भारत के पंजाब राज्य के अटारी स्टेशन पर ही दे दिया जाएगा जहाँ पाकिस्तान से आने वाली ट्रेन रुकती है. दोनों देशों के बीच हो रहे संबंधों में सुधार की यह एक और कड़ी है. दोनों ही देशों ने रिश्ते सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण क़दम उठाने की घोषणा की है. इसमें दोनों ओर के विवादित कश्मीरों को जोड़ने वाली बस सेवा को शुरु करना भी शामिल है जो अगले महीने सात अप्रैल से शुरु होने जा रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||