|
भारत-पाकिस्तान शांति प्रक्रिया जारी रखेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान ने एक बार फिर शांति प्रक्रिया जारी रखने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई है. भारत के दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने मंगलवार को भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह से मुलाक़ात की. मुलाक़ात के बाद विदेश मंत्राललय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ और विदेश मंत्री नटवर सिंह के बीच बातचीत सकारात्मक रही. उन्होंने बताया, "दोनों नेता चल रही बातचीत को और आगे बढ़ाने के पक्ष में थे और उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया." पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शौकत अज़ीज़ पहली बार भारत आए हैं. वैसे तो अज़ीज़ दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के अध्यक्ष की हैसियत से भारत दौरे पर आए हैं लेकिन बातचीत में द्विपक्षीय मुद्दे भी उठे. सुधार पिछले दिनों प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के अनौपचारिक प्रस्ताव को ठुकरा देने के बाद शौकत अज़ीज़ की यात्रा पर सबकी नज़रें हैं. इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मसूद ख़ान ने भी उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री अज़ीज़ की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में और सुधार होगा. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री अज़ीज़ की भारत यात्रा से संबंध और सुधरेंगे. दोनों देशों के नेताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कश्मीर मसले का ऐसा हल निकालने की जिसे पाकिस्तान और भारत के साथ-साथ कश्मीरी लोग भी मंज़ूर करें." नई दिल्ली में शौकत अज़ीज़ और नटवर सिंह के बीच मुलाक़ात में सार्क देशों के बीच और सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. शौकत अज़ीज़ बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात करेंगे. उनका पेट्रोलियम मंत्री मणिशंकर अय्यर से भी मिलने का कार्यक्रम है. मुद्दे पेट्रोलियम मंत्री मणिशंकर अय्यर से मुलाक़ात में ईरान से भारत आने वाली गैस पाइपलाइन परियोजना मुख्य मुद्दा होगी.
ईरान से आने वाली गैस पाइपलाइन पाकिस्तान से होकर ही भारत आएगी. इसलिए इस परियोजना में पाकिस्तान की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाक़ात की. मुलाक़ात के बाद आडवाणी ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री अज़ीज़ के साथ उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. आडवाणी ने कहा कि वे अगले साल के शुरू में संसद का सत्र ख़त्म होने के बाद पाकिस्तान का दौरा करने की कोशिश करेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||