BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 17 मार्च, 2005 को 11:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बस सेवा से सुरक्षा को ख़तरा नहीं'
मुज़फ़्फ़राबाद मार्ग
विवादित कश्मीर के दोनों हिस्सों के बीच यह पहला सीधा संपर्क होगा
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में स्पष्ट किया कि श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा की शुरुआत और परमिट व्यवस्था से भारत की जम्मू- कश्मीर नीति में कोई परविर्तन नहीं आएगा.

उन्होंने स्पष्ट किया, '' इससे हमारी सुरक्षा को कोई ख़तरा नहीं है.''

इसके पहले विपक्ष ने बस सेवा को लेकर सुरक्षा पर सवाल खड़े किए.

विपक्ष को पासपोर्ट और वीज़ा व्यवस्था की जगह नई व्यवस्था पर आपत्ति थी.

विपक्षी सदस्यों का कहना था कि नई व्यवस्था से पाकिस्तान से आने वालों की जाँच नहीं हो पाएगी.

भाजपा नेता जसवंत सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के लिए जिन लोगों को वीज़ा दिया गया था, उनमें से 35 लोग अनुमति से ज़्यादा रुक गए.

राज्यसभा सभापति भैरोंसिंह शेखावत ने इस पर विशेष चर्चा करवाने का आश्वासन दिया.

लेकिन विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया और सदन की कार्यवाही 35 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

सहमति

श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा की शुरुआत सात अप्रैल से होनी है.

मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने कहा कि भारतीय नीति में कोई परिवर्तन नहीं

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के तहत श्रीनगर और मुज़फ़्फ़राबाद के बीच बस सेवा शुरु हो जाएगी.

दोनों देशों के संबंधों में सुधार की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है.

भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह की पाकिस्तान यात्रा के बाद इस समझौते की पुष्टि की गई.

विवादित कश्मीर के दोनों हिस्सों के बीच यह पहला सीधा ज़मीनी संपर्क होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>