|
मुशर्रफ़ 17 अप्रैल को भारत आएंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही सीरीज़ का मैच देखने के लिए 17 अप्रैल को दिल्ली आ रहे हैं. इससे पहले चर्चा हो रही थी कि परवेज़ मुशर्रफ़ कोलकाता या फिर कोच्ची का मैच देखने के लिए आ सकते हैं. भारत ने परवेज़ मुशर्रफ़ को मैच देखने के लिए बाक़ायदा निमंत्रण भेजा है. यह और बात है कि मैच देखने आने की इच्छा पहले परवेज़ मुशर्रफ़ ने ही ज़ाहिर की थी. प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार संजय बारू ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की है कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ सत्रह अप्रैल को भारत आ रहे हैं. परिवारजन पहुँचे इस बीच परवेज़ मुशर्रफ़ के परिवारजन भारत पहुँच चुके हैं. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की माँ ज़रीन, उनके बेटे बिलाल और उनके भाई जावेद मुशर्रफ़ दिल्ली में हैं. उनकी माँ अपना पुश्तैनी मकान देखना चाहती हैं. सत्रह अप्रैल को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तीन टेस्ट मैचों और छह वनडे मैचों की सीरीज़ का आख़िरी वनडे मैच दिल्ली में होना है. वैसे राष्ट्रपति मुशर्रफ़ कह चुके हैं कि भारत पाकिस्तान के बीच चल रही शांति वार्ता की धीमी रफ़्तार से वे चिंतित हैं. वे भारत यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिलना चाहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||